इंदौर। प्रदेश के बाहर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है, बावजूद उसके अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा मजदूर अपनी अपनी व्यवस्था और संसाधनों से मध्यप्रदेश में लौट चुके हैं. इस आशय को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक गुजरात से करीब 70 हज़ार, राजस्थान से 40 हजार और महाराष्ट्र से 30 हजार श्रमिक वापस लाए गए हैं. नवीनतम जानकारी के अनुसार गुजरात से करीब 6 हजार लोग और एमपी वापस आए हैं.
जानकारी देते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया गोवा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, केरल, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना से भी श्रमिकों को वापस मध्यप्रदेश लाया जा रहा है. नवीनतम जानकारी के अनुसार गुजरात से करीब 6 हजार लोग और वापस आए हैं. इस प्रकार अब तक करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रमिक प्रदेश में वापस आ चुके हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में फंसे करीब 60 हज़ार श्रमिकों को पिछले 12 दिनों में उनके गृह स्थान पहुंचाया गया है. इसी दिशा में 8 मई को 10 ट्रेनें विभिन्न स्थानों से मजदूरों को लेकर आईं हैं. गत दिवस भी कुल आठ ट्रेनें प्रदेश आईं हैं.
इसी प्रकार आज भी करीब आठ ट्रेनें आ रही हैं. कुल मिलाकर 56 ट्रेनों के लिए अतिरिक्त रिक्विजिशन भेजा जा चुका है. तथा आवश्यकता होने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. गौरतलब है की कल 25 बसों के माध्यम से जम्मू कश्मीर के 600 छात्रों को अपने राज्य रवाना किया गया था.