इंदौर। जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास पर स्थित एक पार्क कॉलोनी में चोरों ने चोरी वारदात को अंजाम दिया है, चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद रुपए लेकर फरार हो गए, यह मकान एक फार्मा कंपनी के कर्मचारी का है, बताया जा रहा है कि चोरों ने कार के माध्यम से इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया, चोरों ने घर में रखे करीब 70 हजार के जेवरातों सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ किया है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
- सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश जारी
जब फरियादी को पूरे मामले की जानकारी लगी, तो उसने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें एक गाड़ी से चोरी की वारदात को अंजाम देना सामने आया, इसके बाद जब नंबरों की तफ्तीश की गई, तो गाड़ी चोरी की नजर आई, क्योंकि कार पर जो नंबर लिखा हुआ था, वह किसी बाइक का नंबर था, पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है, वहीं बढ़ती चोरी की वारदात के सामने आने के बाद पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस आने वाले दिनों में किस तरह की कार्रवाई करती है.