ETV Bharat / state

होली पर रंगों से गुलजार हुए बाजार, जानें होलिका दहन का क्या है शुभ मुहूर्त - इंदौर

रंग और उल्लास के त्योहार होली की धूम अभी से चारों तरफ देखने को मिल रहा है. रंगोत्सव यानी धुरड्डी गुरुवार को पूरे देश में मनाई जा रही है. जिसके लिए शहर के बजार रंगों और विभिन्न प्रकार की पिचकारियों से सज गया है. साथ ही होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाएगा.

holi
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 10:16 PM IST

इंदौर। रंग और उल्लास के त्योहार होली की धूम अभी से चारों तरफ देखने को मिल रहा है. रंगोत्सव यानी धुरड्डी गुरुवार को पूरे देश में मनाई जा रही है. जिसके लिए शहर के बजार रंगों और विभिन्न प्रकार की पिचकारियों से सज गया है. साथ ही होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाएगा.


होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, जिसे छोटी होली भी कही जाती है. होलिका दहन के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर होलिका के प्रतीक स्वरूप धांडे लगाए गए हैं. ज्योतिषियों के अनुसार आज रात 9:00 बजे से 12:30 बजे तक के होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त है. 20 मार्च के सुबह 10:45 बजे से पूर्णिमा तिथि रहेगी जो दूसरे दिन 21 मार्च की सुबह 7:12 तक रहेगी.

holi

वहीं होल्कर वंश ने होलिका दहन के लिए राजवाड़ा स्थित मार्तंड मंदिर में जलाई जाएगी. जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. परंपरा अनुसार होल्कर वंश की इस साल भी होलिका दहन 1100 घास की पिंडी के साथ की जाएगी. जिसमें वंश सहित शहर के अन्य लोगों भी शामिल होंगे.

इंदौर। रंग और उल्लास के त्योहार होली की धूम अभी से चारों तरफ देखने को मिल रहा है. रंगोत्सव यानी धुरड्डी गुरुवार को पूरे देश में मनाई जा रही है. जिसके लिए शहर के बजार रंगों और विभिन्न प्रकार की पिचकारियों से सज गया है. साथ ही होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाएगा.


होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, जिसे छोटी होली भी कही जाती है. होलिका दहन के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर होलिका के प्रतीक स्वरूप धांडे लगाए गए हैं. ज्योतिषियों के अनुसार आज रात 9:00 बजे से 12:30 बजे तक के होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त है. 20 मार्च के सुबह 10:45 बजे से पूर्णिमा तिथि रहेगी जो दूसरे दिन 21 मार्च की सुबह 7:12 तक रहेगी.

holi

वहीं होल्कर वंश ने होलिका दहन के लिए राजवाड़ा स्थित मार्तंड मंदिर में जलाई जाएगी. जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. परंपरा अनुसार होल्कर वंश की इस साल भी होलिका दहन 1100 घास की पिंडी के साथ की जाएगी. जिसमें वंश सहित शहर के अन्य लोगों भी शामिल होंगे.

Intro:देशभर में फागुन मास के प्रसिद्ध पर्व होली के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है मंगलवार रात को जलाई जाने वाली होली बुधवार से ही रंगारंग त्योहार के रूप में मनाई जाएगी हालांकि इसके पूर्व प्रदेश भर के बाजार तरह-तरह के रंगों और पिचकारी ओं से सज गए हैं जहां लोग होली की तैयारियों को लेकर खरीदारी करने पहुंच रहे हैं


Body:देशभर में रंगो के त्यौहार को लेकर आज से ही खासा उत्साह नजर आ रहा है कई शैक्षणिक संस्थानों में एवं कार्यालयों में होली की शुरुआत हो गई इसके पूर्व होलिका दहन को लेकर विभिन्न स्थानों पर होली के प्रतीक स्वरूप धांडे लगाए गए हैं जहां मुहूर्त के अनुसार मंगलवार रात को होलिका का दहन किया जाएगा ज्योतिषी मान्यताओं के अनुसार आज रात 9:00 बजे से 12:30 बजे तक के मूर्त को होलिका दहन के लिए शुभ माना गया है पंडितों के अनुसार 20 मार्च को सुबह 10:45 बजे से पूर्णिमा तिथि रहेगी जो दूसरे दिन 21 मार्च की सुबह 7:12 तक रहेगी धूलेंडी गुरुवार को है इसके पूर्व अधिकांश परिजन मंगलवार को ही बाजारों में बच्चों को पिचकारी दिलाने पहुंचे इस दौरान इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में होली को लेकर रंग बिरंगा बाजार सजा है जहां तरह तरह की पिचकारी और होली पर्व को मनाने के लिए विभिन्न रंगों की छटा बिखरी हुई है इधर इंदौर में होल्कर वंश की होली शाम 7:00 बजे राजवाड़ा स्थित मार्तंड मंदिर में जलाई जाएगी शाम 7:00 बजे परंपरा अनुसार होल्कर वंश की इस होली का दहन 1100 घास की पिंडी से किया जाएगा जिसमें इंदौर के होल्कर वंश के परिजन अन्य लोगों के साथ शामिल होंगे


Conclusion:बाइक पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.