इंदौर। शहर के कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित एक सेमिनार के दौरान किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने पुलवामा हमले की घटना पर राजनैतिक दलों को इस मामले में राजनीति करने से बचने की सलाह दी है. साथ ही उन्होनें कमलनाथ सरकार से किन्नर कल्याण आयोग बनाए जाने की भी मांग दोहराई है.
दरअसल, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को लेकर किन्नर गुरू ने बड़ा बयान दिया है. एक सेमिनार के दैरान उन्होनें कहा की भारत की गरिमा और सुरक्षा पर जो भी हमला करे उसको मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए. पुलवामा मामले पर सवार उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा आज़ादी सस्ती नहीं मिली है. इसीलिए कोई भी राजनैतिक दल देश की गरीमा पर राजनीति न करे.
बता दें कि किन्नर महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी ने कमलनाथ सरकार से किन्नर कल्याण आयोग बनाए जाने की भी मांग दोहराई. उन्होंने बताया कि पिछले सरकार के दौरान भी किन्नरों के हकों को लेकर यह मांग रखी थी अब चूंकि कमलनाथ आशावादी हैं इसलिए उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए.