इंदौर। जिले के लसूडिया थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में बिल्डर चंदन रघुवंशी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है 3 नकाबपोश बदमाशों ने कार में बिल्डर का अपहरण किया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात अरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
मामले की सूचना पर आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि बिल्डर का किसी से लेनदेन का विवाद चल रहा था. जानकारी के मुताबिक बिल्डर सट्टे को लेकर कर्ज से डूबा हुआ था. फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. अभी तक किसी तरह की फिरौती की मांग सामने नहीं आई है.