ETV Bharat / state

खजराना मंदिर को किया जाएगा जीरो वेस्ट, बनाई जाएगी अगरबत्ती

रणजीत हनुमान मंदिर के बाद अब खजराना गणेश मंदिर को भी जीरो वेस्ट बनाया जायेगा, जिसकी शुरूआत हो चुकी है. अब मंदिर से निकल रही फूल और पत्तियों से अगरबत्ती बनाने की योजना निगम शुरू करने वाला है.

Khajrana Ganesh temple will be made zero waste
खजराना मंदिर को बनाया जायेगा जीरो वेस्ट
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:24 AM IST

इंदौर। प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक है, जिसे अब नई सौगात मिलने वाली है. खजराना मंदिर को जीरो वेस्ट बनाया जाएगा. मंदिर में आने वाले किसी प्रकार के कचरे का कुछ ना कुछ उपयोग किया जायेगा. अब इस मंदिर को जीरो वेस्ट बनाने की योजना शुरू की जा रही है, जिसमें प्रतिदिन मंदिर में चढ़ने वाले फूल और पत्तियों से अगरबत्ती बनाई जायेगी.

फूल और पत्तियों से बनाई जायेगी अगरबत्ती

खजराना गणेश मंदिर को अब जीरो वेस्ट बनाया जा रहा है. इसके लिए मंदिर में निकलने वाले कचरे से कुछ ना कुछ सामग्री तैयार की जाएगी. इससे पहले खजराना मंदिर से निकलने वाले कचरे की खाद बनाकर बिक्री की जा रही थी. अब मंदिर से निकल रही फूल और पत्ती से अगरबत्ती भी बनाने की योजना नगर निगम शुरू करने वाला है.

रणजीत हनुमान मंदिर पहले ही बन चुका जीरो वेस्ट

स्वच्छता में नंबर 1 इंदौर में यह अपने आप में एक अनूठी पहल होगी. हालांकि फिलहाल मंदिर को खोले जाने को लेकर अधिकारियों ने कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन मंदिर को जीरो वेस्ट करने के लिए यह योजना लागू कर दी गई है. इंदौर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर को पहले ही जीरो वेस्ट किया जा चुका है.

इंदौर शहर में फिलहाल धर्म स्थलों को खोलने की कोई योजना तैयार नहीं की गई है, लेकिन धीरे-धीरे रियायतें देना सरकार ने शुरू कर दिया है, ताकि आर्थिक गतिविधियों को दोबारा पटरी पर लाया जा सके. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही धर्म स्थलों को भी अनलॉक किया जाएगा.

इंदौर। प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक है, जिसे अब नई सौगात मिलने वाली है. खजराना मंदिर को जीरो वेस्ट बनाया जाएगा. मंदिर में आने वाले किसी प्रकार के कचरे का कुछ ना कुछ उपयोग किया जायेगा. अब इस मंदिर को जीरो वेस्ट बनाने की योजना शुरू की जा रही है, जिसमें प्रतिदिन मंदिर में चढ़ने वाले फूल और पत्तियों से अगरबत्ती बनाई जायेगी.

फूल और पत्तियों से बनाई जायेगी अगरबत्ती

खजराना गणेश मंदिर को अब जीरो वेस्ट बनाया जा रहा है. इसके लिए मंदिर में निकलने वाले कचरे से कुछ ना कुछ सामग्री तैयार की जाएगी. इससे पहले खजराना मंदिर से निकलने वाले कचरे की खाद बनाकर बिक्री की जा रही थी. अब मंदिर से निकल रही फूल और पत्ती से अगरबत्ती भी बनाने की योजना नगर निगम शुरू करने वाला है.

रणजीत हनुमान मंदिर पहले ही बन चुका जीरो वेस्ट

स्वच्छता में नंबर 1 इंदौर में यह अपने आप में एक अनूठी पहल होगी. हालांकि फिलहाल मंदिर को खोले जाने को लेकर अधिकारियों ने कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन मंदिर को जीरो वेस्ट करने के लिए यह योजना लागू कर दी गई है. इंदौर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर को पहले ही जीरो वेस्ट किया जा चुका है.

इंदौर शहर में फिलहाल धर्म स्थलों को खोलने की कोई योजना तैयार नहीं की गई है, लेकिन धीरे-धीरे रियायतें देना सरकार ने शुरू कर दिया है, ताकि आर्थिक गतिविधियों को दोबारा पटरी पर लाया जा सके. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही धर्म स्थलों को भी अनलॉक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.