इंदौर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 पर काशी महाकाल एक्सप्रेस की पूजा कर सांसद शंकर लालवानी ने हरी झंडी दिखाई. मालवा क्षेत्र के यात्रियों को यह ट्रेन महाशिवरात्रि के मौके पर सौगात के रूप में मिली. वहीं ट्रेन के निजीकरण को लेकर कार्यक्रम के दौरान रेलवे यूनियन के कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया.
काशी महाकाल एक्सप्रेस देश की तीसरी निजी ट्रेन है. इसका संचालन IRCTC द्वारा किया जा रहा है. रेलवे के निजीकरण के विरोध में रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर जमकर नारेबाजी की गई. कर्मचारियों का कहना था कि रेलवे का निजीकरण किया जाना उचित नहीं है.
कर्मचारी यूनियन का कहना है कि रेलवे की संपत्ति का निर्माण जनता के पैसे से किया गया है, जिसका फायदा निजी कंपनियां उठा रही हैं. वर्तमान में चलाई जा रही निजी ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा आसानी से सही तरीके से किया जा सकता है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रेलवे कर्मचारी और रेलवे बोर्ड ट्रेनों का संचालन करने के लिए सक्षम हैं, इसलिए रेलवे का निजीकरण किया जाना उचित नहीं है. वहीं मामले में सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि प्राइवेटाइजेशन करने से कंपटीशन बढ़ता है, जिससे यात्रियों को सुविधाएं मिलती हैं. आज के समय में यात्री सुविधा चाहता है, जिसके लिए प्राइवेटाइजेशन किया जा रहा है.