ETV Bharat / state

करणी सेना ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, पुलिस पर खड़े किए सवाल - इंदौर न्यूज

इंदौर के डीआईजी ऑफिस पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया है. जब इस संबंध में पुलिस ने उनसे सवाल किए तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस के अधिकारियों पर ही सवाल खड़े कर दिए.

karni-sene-violated-social-distancing
करणी सेना ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 2:36 PM IST

इंदौर। केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की गाइडलाइन जारी की है, लेकिन उसके बाद भी कई जगह उन गाइडलाइन का उल्लंघन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. वहीं इंदौर के डीआईजी ऑफिस पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं. वहीं जब पुलिस ने उनसे उल्लंघन को लेकर सवाल किया तो करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चेतावनी देते हुए, पुलिस पर ही कई तरह के सवाल खड़े कर दिए.

अजय बाजपेयी, डीएसपी
पिछले दिनों इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जहां दोनों पक्ष डीआईजी ऑफिस ज्ञापन देने पहुंचे थे. वहीं इस विवाद में राजपूत समाज की तरफ से करणी सेना ने भी मांगलिया में हुई घटना पर कार्रवाई करने के लिए डीआईजी को ज्ञापन सौंपा है. बता दें करणी सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में डीआईजी ऑफिस पहुंचे. जहां पर उन्होंने बिना अनुमति जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन करते हुए डीआईजी के नाम आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
ऋषि राज सिसोदिया , अध्यक्ष ,करणी सेना

वहीं जब पूरे मामले में करणी सेना के नेताओं से कोरोना गाइड लाइन को लेकर सवाल किए तो उनका कहना था कि पुलिस प्रशासन खुद ही गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा तो वो क्यों करें. जब आला अधिकारियों से पूरे मामले पर बात हुई तो उनका भी कहना है कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी करवाई गई है और आने वाले समय में निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में पुलिस के आला अधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते हैं. जब आम इंसान धरना और प्रदर्शन करता है तो पुलिस धारा 188 के तहत कार्रवाई करती है. वहीं करणी सेना के द्वारा बेखौफ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई हैं. अब पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं, ये देखने लायक रहेगा.

इंदौर। केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की गाइडलाइन जारी की है, लेकिन उसके बाद भी कई जगह उन गाइडलाइन का उल्लंघन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. वहीं इंदौर के डीआईजी ऑफिस पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं. वहीं जब पुलिस ने उनसे उल्लंघन को लेकर सवाल किया तो करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चेतावनी देते हुए, पुलिस पर ही कई तरह के सवाल खड़े कर दिए.

अजय बाजपेयी, डीएसपी
पिछले दिनों इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जहां दोनों पक्ष डीआईजी ऑफिस ज्ञापन देने पहुंचे थे. वहीं इस विवाद में राजपूत समाज की तरफ से करणी सेना ने भी मांगलिया में हुई घटना पर कार्रवाई करने के लिए डीआईजी को ज्ञापन सौंपा है. बता दें करणी सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में डीआईजी ऑफिस पहुंचे. जहां पर उन्होंने बिना अनुमति जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन करते हुए डीआईजी के नाम आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
ऋषि राज सिसोदिया , अध्यक्ष ,करणी सेना

वहीं जब पूरे मामले में करणी सेना के नेताओं से कोरोना गाइड लाइन को लेकर सवाल किए तो उनका कहना था कि पुलिस प्रशासन खुद ही गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा तो वो क्यों करें. जब आला अधिकारियों से पूरे मामले पर बात हुई तो उनका भी कहना है कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी करवाई गई है और आने वाले समय में निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में पुलिस के आला अधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते हैं. जब आम इंसान धरना और प्रदर्शन करता है तो पुलिस धारा 188 के तहत कार्रवाई करती है. वहीं करणी सेना के द्वारा बेखौफ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई हैं. अब पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं, ये देखने लायक रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.