इंदौर। केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की गाइडलाइन जारी की है, लेकिन उसके बाद भी कई जगह उन गाइडलाइन का उल्लंघन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. वहीं इंदौर के डीआईजी ऑफिस पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं. वहीं जब पुलिस ने उनसे उल्लंघन को लेकर सवाल किया तो करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चेतावनी देते हुए, पुलिस पर ही कई तरह के सवाल खड़े कर दिए.
वहीं जब पूरे मामले में करणी सेना के नेताओं से कोरोना गाइड लाइन को लेकर सवाल किए तो उनका कहना था कि पुलिस प्रशासन खुद ही गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा तो वो क्यों करें. जब आला अधिकारियों से पूरे मामले पर बात हुई तो उनका भी कहना है कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी करवाई गई है और आने वाले समय में निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में पुलिस के आला अधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते हैं. जब आम इंसान धरना और प्रदर्शन करता है तो पुलिस धारा 188 के तहत कार्रवाई करती है. वहीं करणी सेना के द्वारा बेखौफ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई हैं. अब पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं, ये देखने लायक रहेगा.