इंदौर। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा बेंगलुरु में 16 विधायकों की रिहाई को लेकर मोर्चा खोल दिया है.
इंदौर के कांग्रेस कार्यालय में बेंगलुरु भेजे गए 16 विधायकों की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर जीते विधायकों को भ्रम में रखकर बेंगलुरु ले जाया गया है, जहां उन्हें नजरबंद किया गया है और कांग्रेस नेताओं को भी उनसे मिलने से रोका जा रहा है. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.