इंदौर। इंदौर पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे कांग्रेस विधायक के पुत्र करण मोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है. रेप के आरोप में ये गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि मामले को लेकर छह महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहे विधायक पुत्र पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. फिलहाल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी और उसी के आधार पर पुलिस ने उसे मक्सी से गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीणों क्षेत्रों में आखिर क्यों उड़ रहा 'हेलीकॉप्टर' ?
पुलिस की गिरफ्त में करण मोरवाल
बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर युवती से रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है. काफी समय से आरोपी फरार चल रहा था, इंदौर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई तरह के जतन किए. जहां उसके उज्जैन और बड़नगर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की तो वही उसकी संपत्तियों की कुर्की को लेकर आदेश भी कोर्ट से निकलाया. इसके साथ उसके वांटेड के पोस्टर भी बड़नगर उज्जैन सहित अन्य जगह पर चस्पा किए, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस के हाथों से फरार चल रहा था. वही मंगलवार को इंदौर के महिला थाना पुलिस ने मक्सी से आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया है. उसे लेकर तकरीबन 12 बजे के आसपास इंदौर पहुंचेगी इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसकी रिमांड भी मांगी जाएगी.
क्या है मामला
महिला नेता ने इंदौर के महिला थाना में 2 अप्रैल को बड़नगर से कांग्रेस विधायक के बेटे करण पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. युवती का आरोप है कि करण मोरवाल ने शादी का झांसा देकर उसका रेप किया और बाद में शादी की बात को टालने लगा. युवती द्वारा शादी की बात करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. इसे लेकर पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस करण मोरवाल की तलाश में थी. वहीं 19 अक्टूबर को आरोपी के छोटे भाई को इंदौर महिला थाने बुलाकर पूछताछ की गयी थी. 26 अक्टूबर को छह महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहे विधायक पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.