इंदौर। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, जिसके कारण यहां बीते 18 सालों में कोई बड़ी कंपनी निवेश के लिए आगे नहीं आई. शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार की ऐसी व्यवस्था है कि पैसे दो और काम लो. शिवराज सरकार बेरोजगारी, महिला अत्याचार में नंबर वन है. इसके बावजूद झूठ बोलने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कोई जोड़ नहीं है.
झूठी घोषणाएं करते हैं सीएम शिवराज : कमलनाथ ने कहा कि 18 साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20,000 घोषणा कर चुके हैं. उनके झूठ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां नदी नहीं होती, वहां भी वह पुल बनाने की घोषणा करके आ जाते हैं. कमलनाथ ने कहा कांग्रेस की डेढ़ साल की सरकार में उन्होंने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. इसके अलावा प्रदेश में पनपते माफिया और मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी घोषणाएं नहीं की लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों को सहूलियत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
मेट्रो की डीपीआर मैंने स्वीकृत की : उन्होंने इंदौर की मेट्रो की डीपीआर का जिक्र करते हुए कहा मेरे केंद्रीय मंत्री रहते इंदौर के लिए मेट्रो की डीपीआर स्वीकृत हुई थी, लेकिन शिवराज सरकार इसका भी श्रेय लेना चाहती है. मेट्रो का जो रिकॉर्ड मौजूद है, वह झूठ नहीं बोल सकता.
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की जमकर तारीफ : पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि इंदौर के लिए संजय शुक्ला से बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं हो सकता. उन्होंने कहा जिस दौर में लोग ऑक्सीजन के लिए भटक रहे थे, उस समय संजय शुक्ला मदद के लिए संघर्ष कर रहे थे. संजय ने लोगों को तीर्थ यात्रा कराने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. कमलनाथ ने कहा ऐसे अच्छे व्यक्ति को तो छिंदवाड़ा में होना चाहिए. उन्होंने कहा मेरा बस नहीं चलता नहीं तो संजय का तबादला छिंदवाड़ा कर दो. इसके बाद सभा में जमकर तालियां बजीं और कमलनाथ के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी हुई. संजय शुक्ला के नामांकन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, सुरेश पचौरी, विजयलक्ष्मी साधो, विक्रांत भूरिया, कांतिलाल भूरिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे. (Kamal Nath attack on Shivraj government) (No industrialist invest in MP) (CM Shivraj makes false announcements) (Shivraj government immersed in corruption)