ETV Bharat / state

बेटे आकाश के समर्थन में आए कैलाश विजयवर्गीय, कहा- 'अधिकारियों को नहीं होना चाहिए अंहकारी' - आरोप

निगम अधिकारी से मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को पिता कैलाश विजयवर्गीय का समर्थन मिल गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अधिकारियों को अंहकारी नहीं होना चाहिए.

फोटो
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Jul 1, 2019, 10:40 AM IST

इंदौर। निगम अधिकारी से मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक आकाश विजवर्गीय की जेल से रिहाई हो गयी है. जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय ने निगम की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिये हैं.

  • Kailash Vijayvargiya, BJP on his son & BJP MLA Akash Vijayvargiya: I was once a Councillor, Mayor & Minister of the dept, we don't demolish any residential building during rains. I don't know if an order for the same was issued by the govt, if it wasn't,it's a fault on their part pic.twitter.com/M81tI7X6Em

    — ANI (@ANI) July 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इस मुद्दे को दोनों पक्षों ने अपरिपक्वता दिखाई. कैलाश विजयवर्गीय को लगता है कि निगम कमिश्नर और आकाश दोनों कच्चे खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि यह बड़ा मुद्दा नहीं था, इसे बड़ा बना दिया गया.

  • Kailash Vijayvargiya, BJP on his son & BJP MLA Akash Vijayvargiya: I think officers should not be arrogant, they should talk to people's representatives. I saw a lack of it and to ensure that it doesn't happen again, both of them should be made to understand. https://t.co/BhTbirUNIj

    — ANI (@ANI) July 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अधिकारियों को अंहकारी नहीं होना चाहिए, जनप्रतिनिधियों से बात करनी चाहिेए.कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह एक पार्षद, मेयर और विभाग मंत्री रहे चुके हैं. उन्होंने बारिश के दौरान किसी भी आवासीय भवन को ध्वस्त नहीं किया.

  • Kailash Vijayvargiya, BJP on his son & BJP MLA Akash Vijayvargiya: I was once a Councillor, Mayor & Minister of the dept, we don't demolish any residential building during rains. I don't know if an order for the same was issued by the govt, if it wasn't,it's a fault on their part pic.twitter.com/M81tI7X6Em

    — ANI (@ANI) July 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि यदि किसी इमारत को वैसे भी ध्वस्त किया जा रहा है, तो निवासियों के लिए एक 'धर्मशाला' में रहने की व्यवस्था की जाती है. कार्रवाई के दौरान मौके पर महिला स्टाफ और महिला पुलिस होनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए.

इंदौर। निगम अधिकारी से मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक आकाश विजवर्गीय की जेल से रिहाई हो गयी है. जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय ने निगम की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिये हैं.

  • Kailash Vijayvargiya, BJP on his son & BJP MLA Akash Vijayvargiya: I was once a Councillor, Mayor & Minister of the dept, we don't demolish any residential building during rains. I don't know if an order for the same was issued by the govt, if it wasn't,it's a fault on their part pic.twitter.com/M81tI7X6Em

    — ANI (@ANI) July 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इस मुद्दे को दोनों पक्षों ने अपरिपक्वता दिखाई. कैलाश विजयवर्गीय को लगता है कि निगम कमिश्नर और आकाश दोनों कच्चे खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि यह बड़ा मुद्दा नहीं था, इसे बड़ा बना दिया गया.

  • Kailash Vijayvargiya, BJP on his son & BJP MLA Akash Vijayvargiya: I think officers should not be arrogant, they should talk to people's representatives. I saw a lack of it and to ensure that it doesn't happen again, both of them should be made to understand. https://t.co/BhTbirUNIj

    — ANI (@ANI) July 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अधिकारियों को अंहकारी नहीं होना चाहिए, जनप्रतिनिधियों से बात करनी चाहिेए.कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह एक पार्षद, मेयर और विभाग मंत्री रहे चुके हैं. उन्होंने बारिश के दौरान किसी भी आवासीय भवन को ध्वस्त नहीं किया.

  • Kailash Vijayvargiya, BJP on his son & BJP MLA Akash Vijayvargiya: I was once a Councillor, Mayor & Minister of the dept, we don't demolish any residential building during rains. I don't know if an order for the same was issued by the govt, if it wasn't,it's a fault on their part pic.twitter.com/M81tI7X6Em

    — ANI (@ANI) July 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि यदि किसी इमारत को वैसे भी ध्वस्त किया जा रहा है, तो निवासियों के लिए एक 'धर्मशाला' में रहने की व्यवस्था की जाती है. कार्रवाई के दौरान मौके पर महिला स्टाफ और महिला पुलिस होनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए.

Intro:Body:

INDORE   


Conclusion:
Last Updated : Jul 1, 2019, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.