इंदौर। देश में किसान आंदोलन पर सियासी घमासान मचा हुआ है, वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने किसानों को मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानून के फायदे बताने के लिए किसान सम्मेलन का आयोजन किया. किसान सम्मेलन के दूसरे दिन इंदौर में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दे दिया है.
कमलनाथ सरकार गिराने में पीएम मोदी की अहम भूमिका
किसान सभा को संबोधित करते वक्त कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से कहा कि पर्दे के पीछे की बात बता रहा हूं, किसी को बताना मत, मैंने आजतक किसी को यह बात नहीं बताई है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज पहली बार यह बात मैं मंच से बताने जा रहा हूं, कि अगर कमलनाथ की सरकार गिराने में किसी की महत्वपूर्ण भूमिका थी तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थी, प्रेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की नहीं थी. हालांकि यह बात किसी को कहना मत. वहीं विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि अगर कमलनाथ को सपने में कोई नजर आता था तो नरोत्तम मिश्रा ही उन्हें सपने में दिखाई देते थे.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
वहीं कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश की सियासत गर्मा गई. वहीं राष्ट्रीय महासचिव के इस बयान पर कांग्रेस ने ट्वीट कर निशाना साधा है. कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस की चुनी हुई संवैधानिक सरकारों को असंवैधानिक तरीक़े से गिराते हैं. यह ख़ुद भाजपा के ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे है. एमपी की कमलनाथ सरकार को मोदीजी ने ही प्रमुख भूमिका निभा गिराया. कांग्रेस के आरोपो की पुष्टि.
पढ़ें:वामपंथ को समय आने पर मिलेगा जवाब, किसान को गुमराह कर रही है विपक्ष- नरेंद्र सिंह तोमर
बीजेपी पर हमलावर कांग्रेस
कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के उन आरोपों की पुष्टि कर दी है. जो कांग्रेस केंद्र सरकार के इशारे पर मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने का आरोप लगाती रही है. वहीं कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी से जवाब मांगा है.
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से मांगा जवाब
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि क्या मोदीजी अब बताएंगे कि मध्यप्रदेश सरकार गिराने में उनका हाथ था? क्या मध्यप्रदेश की सरकार गिराने के लिए कोरोना के लॉकडाउन करने में विलंब किया? यह बहुत ही गंभीर आरोप हैं मोदीजी जवाब दें.
बयान को हास्य विनोद के रूप में लें
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने हास्य विनोद के रूप में कहा था. इसे हास्य विनोद के रूप में ही लिया जाना चाहिए.
किसान सम्मेलन का किया गया था आयोजन
बता दें बुधवार को बीजेपी का मेगा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जहां रीवा, जबलपुर,इंदौर,ग्वालियर और सागर में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर किसानों को कृषि कानून की बारिकियां समझाईं.