इंदौर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) के शराबबंदी वाले बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash vijaywargiya) का बयान आया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उमा भारती के बयान पर कुछ टिप्पणी नहीं करुंगा लेकिन हां इतना जरूर है कि जिन राज्यों में शराबबंदी हुई है वहां सरकार ने तो शराब बंद कर दी लेकिन लोगों ने शराब पीना बंद नहीं की और अवैध शराब का कारोबार चलता है.
उमा भारती (Uma Bharti) के बयान पर बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय (Kailash vijaywargiya) ने कहा कि 'मैं उमा भारती से बात करुंगा. उनके पास इसे लेकर कोई प्लान होगा. उनसे चर्चा के बाद ही मैं इस मामले में कुछ बोल पाउंगा.' बता दें कि उमा भारती ने शराबबंदी को सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने शराबबंदी नहीं होने पर खुद लट्ठ लेकर निकलने की बात कही थी.
अपने लेटर में उमा भारती (Uma Bharti) ने प्रदेश सरकार को शराब बंदी करने के लिए 15 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया था. उमा ने लिखा था कि 'आप 15 जनवरी तक प्रदेश में जन जागरुकता अभियान चलाएं. चार महीने बाद वे खुद शराबबंदी कराने को लेकर सड़कों पर उतर कर लठ्ठ चलाकर शराबबंदी कराएंगी.'