इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधा और कहा कि कमलनाथ एक व्यापारी हैं और वो सांवेर में व्यापार करने आ रहे हैं, कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक कमलनाथ खरीद-फरोख्त का व्यापार करते हैं. उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की बीमा योजना को लेकर पहले कि सरकार ने कोई राशि जमा नहीं की थी. शिवराज सिंह चौहान के सरकार में आते ही उन्होंने बीमा राशि जमा कराई जिसके चलते किसानों को चार हजार करोड़ का मुआवजा मिल गया.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र की शिवसेना गठबंधन सरकार पर निशाना साधा और कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार से कोविड-19 संभल नहीं रही और न ही सरकार लॉ एंड ऑर्डर संभाल पा रही है. कंगना रनौत और सुशांत सिंह जैसे मुद्दों पर कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार की भूमिका निष्पक्ष नहीं रही है.