इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को डर है कि 2024 में पीएम मोदी को हराने के लिए चीन कोई साजिश कर सकता है. विजयवर्गीय ने कोरोना की दूसरी लहर के इसी साजिश का हिस्सा होने का भी अंदेशा जताया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एशिया के देशों में सिर्फ भारत इस परेशानी से जूझ रहा है. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि पहले चीन ने ट्रंप को चुनाव हरवाने में मदद की अब वो पीएम मोदी से दुश्मनी निकाल रहा है.
चीन की साजिश का हिस्सा है दूसरी लहर
अपने घर पर मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विश्व के कई अखबारों में ऐसी रिपोर्ट छपी थी कि चीन की अमेरिका और भारत से नाराजगी है. ऐसे में ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि कोरोना की दूसरी लहर चीन के मानव निर्मित वायरस का असर है. विजयवर्गीय ने कहा कि दूसरे देशों में इसका असर नहीं है इसलिए ये लहर इतनी घातक होगी इसका अंदाजा नहीं था. विजयवर्गीय ने कहा कि अमेरिका के कई वैज्ञानिक शंका जाहिर कर चुके हैं कि मानव निर्मित वायरस वॉर चीन की साजिश का हिस्सा है.
2024 में पीएम मोदी को हराने की साजिश
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चीन ने पहले ट्रंप को चुनाव हरवाने में मदद की थी और अब उसे पीएम मोदी से खतरा नजर आता है क्योंकि पीएम मोदी की कूटनीति के चलते असहाय हुए चीन को पहली बार भारत की जमीन से पैर पीछे खींचना पड़ा है. मोदी जी की कूटनीतिक सफलता के चलते कई इस्लामिक देश भारत के साथ आ गए हैं, इससे चीन काफी बौखलाया हुआ है. इसी कारण हो सकता है कि 2024 में चीन पीएम मोदी को हरवाने की कोशिश करें.
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप को हराने के पीछे चीन का हाथ, विजयवर्गीय के आरोप
किसान आंदोलन के साथ देश का किसान नहीं
हाल ही में फिर शुरू हुए किसान आंदोलन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा सभी को पता चल गया है कि किसान आंदोलन के साथ देश का किसान नहीं है, इसके पीछे विदेशी ताकतें लगी हैं. किसानों से संवाद को लेकर उनका कहना था कि आंदोलन करने वालों से कृषि मंत्री की 12 बार बात हो चुकी है फिर भी सरकार किसानों से उनके एजेंडे पर बात करने के लिए तैयार हैं.
जल्द खत्म होगी इंजेक्शन की किल्लत
मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस की कमी के कारण आ रही परेशानी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार इंजेक्शन इंपोर्ट करने के प्रयास कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्दी इंजेक्शन की कमी दूर होगी. इंदौर में जनता कर्फ्यू को 7 दिन और बढ़ाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि अब लोगों को सब्जी और किराना मिलने लगा है और सरकार ने उनकी मांग भी मान ली है.