इंदौर। किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय नहीं मिल पाने से नाराज दिग्विजय सिंह ने सीएम हाउस के समक्ष धरना देने का ऐलान किया है. उनके इस फैसले को उनके चिर प्रतिद्वंदी कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya statement on digvijay singh in indore) ने इसे महज नौटंकी करार दिया है.
'कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को नहीं दिया कुछ काम'
इस मामले पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह (digvijay singh meeting with cm shivraj ) इस समय फालतू बैठे हैं. उनके पास करने को कोई काम भी नहीं बचा है. वह कहीं भी बैठकर मीडिया में बने रहने के लिए नौटंकी कर रहे हैं. जिससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में भी उनकी पार्टी ने उन्हें कोई काम नहीं दिया इसलिए वे फालतू होने के कारण कहीं भी बैठने को तैयार हैं.
किसानों को नहीं है कोई तकलीफ
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि किसानों की ऐसी कोई समस्या नहीं है कि दिग्विजय सिंह को मोर्चा संभालना पड़े. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में तमाम कार्य किए हैं. ओलावृष्टि के बाद भी मुख्यमंत्री ने खुद हर जिले हर गांव में किसानों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. इसके अलावा सभी प्रभारी मंत्री भी अपने-अपने जिलों में सक्रिय रहे इसलिए फिलहाल किसानों की कोई गंभीर समस्या इन दिनों नहीं है.
रतलाम की घटना पर पूरा फोकस
रतलाम में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा एक युवक की पिटाई के बाद संबंधित गांव में फैले तनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वहां 60% मुस्लिम जनसंख्या के कारण हिंदू समाज के युवक की पिटाई हुई है, लेकिन वहां प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई की है.
फिलहाल मौके पर दोनों समाज के लोग संतुष्ट हैं. जरूरत पड़ी तो मैं खुद जाकर देख लूंगा कि वहां के हालात क्या हैं. पूरा मामला हमारे नॉलेज में है. जिम्मेदार लोग कार्रवाई कर रहे हैं. फिर भी यदि किसी ने गलती की है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.