इंदौर। फिल्म अभिनेता सलमान खान के इंदौर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी ली. उन्होंने कहा सलमान खान को अगर अपनी इज्जत बचाना हो तो उन्हें इंदौर से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में सुमित्रा महाजन को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के पास अभी कोई नेता नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सलमान खान को इंदौर से चुनाव लड़ाने की बात सोच रही है. तो इसके लिए पहले सलमान को सोचना चाहिए. मैं तो यही कहना चाहता हूं कि सलमान को अगर अपनी इज्जत बचानी हो तो उन्हें इंदौर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
वही पुलवामा हमले पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह का यह बयान निंदनीय है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह द्वारा पुलवामा हमले को एक दुर्घटना बताना हमले में शहीद हुए जवानों का अपमान है. उन्हें अपने इस बयान पर शर्म आनी चाहिए. वही लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी युवाओं को भी पूरा मौका देगी.