इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की साधारण सभा में ये फैसला लिया गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब एसोसिएशन के चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बैठक में कहा गया है कि जल्द ही MPCA के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बैठक में मौजूद थे.
बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एमपीसीए की विशेष असाधारण सभा में संविधान के 29 बिंदुओं में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. पिछले कई सालों से चल रहे मसले का हल निकलना चाहिए था. जो संविधान पारित किया है, उसमें सभी मसलों पर फैसले लिए गए. कई बार ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपीसीए के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने एमपीसीए के चुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी मात दी थी, जिसके बाद से एमपीसीए के चुनाव चर्चाओं में बने हुए थे.