ETV Bharat / state

Opposition Meeting: विपक्ष की बैठक पर सिंधिया का तंज, संगोष्ठी का मूल मंत्र राहुल की शादी - विपक्ष की बैठक पर ज्योतिरदित्य सिंधिया का तंज

पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बैठक में लालू प्रसाद द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी पर की गई टिप्पणी पर सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि बैठक का मूल मंत्र राहुल की शादी थी.

jyotiraditya scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:12 AM IST

विपक्ष की बैठक पर सिंधिया का तंज

इंदौर। पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक पर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार को इंदौर एयरपोर्ट पर सिंधिया ने कहा कि पटना की बैठक का मूल मंत्र राहुल की शादी से ही जुड़ा था. सिंधिया ने आरोप लगाया कि बैठक में आम और खास की दीवार अपने आप उजागर हो गई है. जहां एकता का पाठ पढ़ाने वाले नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लग गए. पटना में विपक्षी दलों की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी को लेकर हसी ठिठोली की थी जिस पर नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है.

लालू के दिल की बात: भोपाल में 27 जून को हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एमपी पहुंचे हैं. सिंधिया ने इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा विपक्ष की पूरी संगोष्ठी का मूल मंत्र राहुल गांधी की शादी ही था. उन्होंने कहा कि 14 पार्टियों के दल का असर जरूर रहेगा, शायद लालू जी ने राहुल गांधी को अपने दिल की बात बताई है. सिंधिया ने कहा कि विपक्ष की बैठक में ही आम और खास की दीवार अपने आप उजागर हो गई है. एकता का पाठ पढ़ाने एकत्र हुए राजनीतिक दल एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लग गए हैं. उन्होंने कहा मोदी सरकार और विपक्ष में यही फर्क है जहां एक तरफ मोदी सरकार 140 करोड़ जनता के कल्याण के लिए संकल्पित है वहीं विपक्ष खुद के विकास के लिए प्रयासों में जुटा है हालांकि विपक्ष के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे.

Also Read

बाराती बनने को तैयार रहे विपक्ष: 2024 में मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक हुई थी. जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि विपक्षी दल बराती बनने के लिए तैयार रहें हालांकि उनका इशारा राहुल गांधी को दूल्हा बनाने को लेकर था. जाहिर है लालू प्रसाद यादव के बयान का राजनीतिक संकेत बड़ा है लेकिन उन्होंने अपने बयान से ना केवल विपक्षी दलों को बड़ा संकेत दिया, वहीं इशारों इशारों में उन्होंने राहुल गांधी की शादी को लेकर भी तंज कसा. इधर अब भाजपा नेता राहुल गांधी के इस बयान को अपने अपने तरीके से कांग्रेस को घेरने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जो फिलहाल विपक्षी एकता के बजाय राहुल गांधी की शादी पर सिमट कर रह गया है.

विपक्ष की बैठक पर सिंधिया का तंज

इंदौर। पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक पर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार को इंदौर एयरपोर्ट पर सिंधिया ने कहा कि पटना की बैठक का मूल मंत्र राहुल की शादी से ही जुड़ा था. सिंधिया ने आरोप लगाया कि बैठक में आम और खास की दीवार अपने आप उजागर हो गई है. जहां एकता का पाठ पढ़ाने वाले नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लग गए. पटना में विपक्षी दलों की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी को लेकर हसी ठिठोली की थी जिस पर नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है.

लालू के दिल की बात: भोपाल में 27 जून को हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एमपी पहुंचे हैं. सिंधिया ने इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा विपक्ष की पूरी संगोष्ठी का मूल मंत्र राहुल गांधी की शादी ही था. उन्होंने कहा कि 14 पार्टियों के दल का असर जरूर रहेगा, शायद लालू जी ने राहुल गांधी को अपने दिल की बात बताई है. सिंधिया ने कहा कि विपक्ष की बैठक में ही आम और खास की दीवार अपने आप उजागर हो गई है. एकता का पाठ पढ़ाने एकत्र हुए राजनीतिक दल एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लग गए हैं. उन्होंने कहा मोदी सरकार और विपक्ष में यही फर्क है जहां एक तरफ मोदी सरकार 140 करोड़ जनता के कल्याण के लिए संकल्पित है वहीं विपक्ष खुद के विकास के लिए प्रयासों में जुटा है हालांकि विपक्ष के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे.

Also Read

बाराती बनने को तैयार रहे विपक्ष: 2024 में मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक हुई थी. जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि विपक्षी दल बराती बनने के लिए तैयार रहें हालांकि उनका इशारा राहुल गांधी को दूल्हा बनाने को लेकर था. जाहिर है लालू प्रसाद यादव के बयान का राजनीतिक संकेत बड़ा है लेकिन उन्होंने अपने बयान से ना केवल विपक्षी दलों को बड़ा संकेत दिया, वहीं इशारों इशारों में उन्होंने राहुल गांधी की शादी को लेकर भी तंज कसा. इधर अब भाजपा नेता राहुल गांधी के इस बयान को अपने अपने तरीके से कांग्रेस को घेरने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जो फिलहाल विपक्षी एकता के बजाय राहुल गांधी की शादी पर सिमट कर रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.