इंदौर| प्रधानमंत्री मोदी से लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक ने लॉकडाउन और कर्फ्यू में पत्रकारों को कवरेज करने की छूट दे रखी है, लेकिन पुलिस के आरक्षक लगातार आला अधिकारियों के आदेश की अवेहलना करते नजर आ रहे है.
बता दें कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कर्फ्यू के दौरान कवरेज करने निकले एक पत्रकार की पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी और जब मामला बढ़ा तो आला अधिकारियों ने तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि निजी अखबार में काम करने वाल पत्रकार अंतरिक्ष सिंह ऑफिस की मिटिंग खत्म कर फील्ड पर कोरोना वायरस की खबरें खोजने के लिए निकले तो विजय नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान उसे पुलिसकर्मियों ने रोका और पूछताछ की, इसी दौरान पत्रकार ने अपना आईकार्ड बताया लेकिन पुलिसकर्मी कर्फ्यू के दौरान कवरेज करने की लिखित अनुमति मांग रहे थे जिसके बाद दोनों में बहस हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई.
वहीं पत्रकार के द्वारा कई बार आला अधिकारियों की भी दुहाई दी गई कि उन्होंने ही कवरेज करने की छूट मीडियाकर्मियों को दी है और उसका कोई लिखित दस्तावेज नहीं दिया, साथ ही पत्रकार ने कहा कि आप चाहे तो आला अधिकारियों से बात कर लो लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक नहीं सुनी, और जमकर पत्रकार की पिटाई कर दी.
फिलहाल जब पूरा मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दे इस तरह के मामला लगातार आ रहे हैं जब आला अधिकारियों से मिली परमिशन के बाद भी लॉ एन ऑडर का हवाला देकर पत्रकार से बदसलूकी कर रहे हैं.