इंदौर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता अब ताई यानी सुमित्रा महाजन से थक गई है. उन्होंने कहा कि हमारा भी फर्ज बनता है कि अब उनसे इस उम्र में काम न कराया जाए क्योंकि ये हमारे संस्कार नहीं है. कांग्रेस पार्टी अगर मुझे मौका देती है तो मैं इंदौर से चुनाव लडूंगा.
होली के अवसर पर एक कार्यक्रम में जीतू पटवारी ने कहा कि वंशवाद के कारण योग्य दावेदारों को चुनाव लड़ने से वंचित करना ठीक नहीं है. इंदौर से उनकी खुद की दावेदारी पर जीतू पटवारी ने कहा कि वह 8 बार से सांसद सुमित्रा महाजन को हराना चाहते हैं अगर पार्टी उन्हें इंदौर से चुनाव लड़ने का मौका देती है तो वह तैयार हैं.
मंत्री पटवारी ने कहा कि सुमित्रा महाजन इंदौर में जितना विकास कराने का दावा करती है, उतना विकास इंदौर में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भले ही ताई 8 बार सांसद है लेकिन वे शहर की 20 कॉलोनियों का नाम भी नहीं बता सकतीं, ऐसे में इंदौर की जनता चाहती है कि इस बार ताई को हराया जाए.
जीतू पटवारी ने कहा कि ताई को चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इंदौर की जनता सुमित्रा महाजन से ऊब हो चुकी है इसलिए जनता भी उन्हें अब घर बिठाना चाहती है. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की तरफ से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा लेकिन पार्टी मुझे मौका देती है तो चुनाव जरुर लड़ंगा क्योंकि मैं मरते दम तक इंदौर की जनता की सेवा करना चाहता हूं.