भोपाल। पूर्व मंत्री और राऊ विधानसभा से विधायक जीतू पटवारी ने इंदौर में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में अपना हेड क्वाटर बनाने की मांग की है.
-
इंदौर को बचाना है तो सीएम कोरोना खत्म होने तक भोपाल की जगह इंदौर को हेडक्वाटर बनायें, मानवता शर्मसार है, शव स्कूटर पर ले जाने जैसी घटनायें घट रहीं हैं..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- अराजकता चरम पर अभी भी नही चेते तो संघर्ष बड़ा कठिन होगा..। pic.twitter.com/sDV7PbCPDi
">इंदौर को बचाना है तो सीएम कोरोना खत्म होने तक भोपाल की जगह इंदौर को हेडक्वाटर बनायें, मानवता शर्मसार है, शव स्कूटर पर ले जाने जैसी घटनायें घट रहीं हैं..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 15, 2020
- अराजकता चरम पर अभी भी नही चेते तो संघर्ष बड़ा कठिन होगा..। pic.twitter.com/sDV7PbCPDiइंदौर को बचाना है तो सीएम कोरोना खत्म होने तक भोपाल की जगह इंदौर को हेडक्वाटर बनायें, मानवता शर्मसार है, शव स्कूटर पर ले जाने जैसी घटनायें घट रहीं हैं..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 15, 2020
- अराजकता चरम पर अभी भी नही चेते तो संघर्ष बड़ा कठिन होगा..। pic.twitter.com/sDV7PbCPDi
सोशल मीडिया पर जीतू पटवारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है की, इंदौर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इलाज न मिलने पर मौत और शव को स्कूटी पर घुमाने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं . सीएम शिवराज सिंह चौहान को वाकई चिंता है, तो उन्हें इंदौर हेडक्वाटर बनाना चाहिए और वहां से पूरे प्रदेश को कंट्रोल करना चाहिए.
पूर्वमंत्री का कहना है की, स्थिति बेकाबू है और यहां स्वास्थ्य सुविधाएं भी कमजोर हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री को यदि इंदौर को बचाना है, तो वे कोरोना खत्म होने तक भोपाल की जगह इंदौर को हेडक्वाटर बनाएं, इतना नहीं जीतू पटवारी ने कहा कि, इंदौर में अराजकता चरम पर है और अभी भी नहीं संभले तो संघर्ष बड़ा कठिन होगा और हालात मुंबई जैसे भी हो सकते हैं.