इंदौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटी है. इस क्रम में जीतू पटवारी ने इंदौर से बीजेपी सांसद सुमित्रा महाजन पर निशाना साधा है. इंदौर के विकास पर पटवारी ने ताई को निष्क्रिय बताया है. उन्होंने पूछा कि ताई 32 साल से सांसद हैं, इतना वक्त गुजरने के बाद भी इंदौर में मेट्रो क्यों नहीं आई.
खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शहर की ट्रैफिक समस्या को दूर करने पर ताई ने कोई पहल क्यों नहीं की. इस बार के चुनाव में जनता उनके द्वारा नहीं किये गये कार्यों का जवाब देने के लिये तैयार है. पटवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये पीएम मोदी पर सवाल भी दागे हैं.
उन्होंने पूछा कि पांच साल पहले पीएम मोदी ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था उसका क्या हुआ?
चाय बेचने वालों की मदद करने की बात कही थी, आज वह जिस स्थिति में हैं उसका जिम्मेदार कौन ?
किसानों की आय को दोगुना करने वाले प्रलोभन का क्या हुआ?
सबसे ज्यादा किसानों ने पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान आत्महत्याएं क्यों की?
व्यापार धंधे क्यों समाप्त हो गये?
इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से विधायक चुने गये पटवारी ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी. उद्योग धंधे बर्बाद हो गए. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को को आर्थिक संकट के दौर में लाने वाला पीएम बताया.