इंदौर। शहर के विजय नगर इलाके में रहने वाले एक ज्वेलर ने सुसाइड कर लिया. बताया जाता है कि ज्वेलर ने 10 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें बैंक के कर्ज और लेनदारों के नाम लिखे हैं. पुलिस मामले में जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, बैंक कर्ज के चलते ज्वेलर ने सुसाइड कर लिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल भेजा: विजय नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस को मृतक के कमरे से 10 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने विभिन्न बैंकों और कर्ज के बारे में जानकारी लिखी है. साथ ही कुछ कर्जदारों के नाम भी लिखे, जिसमें सुनील दीक्षित सहित अन्य लोगों के नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि ये लोग उसे लगातार पैसों के लिए परेशान कर रहे थे और संभवत: इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
पत्नी का चल रहा था इलाज: मृतक ज्वेलर की पत्नी पिछले दिनों गंभीर रूप से बीमार पड़ गई थी, जिसके चलते उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है और पत्नी का इलाज इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में चल रहा है तो वहीं विजय घर पर अकेले थे और उसी समय उन्होंने इस तरह से कदम उठा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक की इंदौर के सर्राफा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान है, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.