इंदौर। शहर के बड़े भू-माफिया जीतू सोनी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में उसके खिलाफ 53 से अधिक अपराध शहर के 12 थानों में दर्ज हो चुके हैं. वहीं जीतू सोनी की तलाश में प्रदेश के बाहर भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसके साथ ही आने वाले समय में जीतू सोनी की 30 से अधिक संपत्तियां कुर्क हो सकती हैं.
जीतू सोनी की तलाश में पुलिस प्रदेश के बाहर भी सर्चिंग अभियान चला रही है, वहीं जीतू पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. जिसके चलते पुलिस उसकी 30 से अधिक संपत्तियों को कुर्क कराने की योजना भी बना रही है.
बता दें कि जीतू सोनी पर दर्ज 53 अपराधों में 16 अपराध पूर्व की घटना के बताए जा रहे हैं, जबकि 37 से अधिक अपराध पिछले 1 महीने की कार्रवाई के दौरान दर्ज किए गए हैं. वहीं जीतू सोनी के पूरे परिवार पर भी कई तरह के मामले दर्ज हो चुके हैं फिलहाल अमित सोनी के गिरफ्त में आने के बाद से जीतू सोनी का पूरा परिवार फरार चल रहा है और कई लोगों की तलाश में पुलिस विभिन्न प्रदेशों में जुटी हुई है.