इंदौर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो से छेड़छाड़ कर ट्वीट करने के मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद जीतू पटवारी ने कहा. 'चाहे तो प्रदेश सरकार मुझ पर 100 मामले दर्ज कर दें और जेल पहुंचा दें, लेकिन मैं हमेशा आम लोगों की आवाज उठाता रहूंगा.' पूर्व मंत्री जीतू पटवारी हमेशा बीजेपी पर हमला करते हुए नजर आते हैं, लेकिन शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री मोदी के फोटो से छेड़छाड़ कर उसे ट्वीट करने के बाद वे दिनभर सुर्खियों में बने रहे.
देर रात बीजेपी नेताओं ने पूरे मामले को लेकर DIG से मुलाकात की और सुबह उन पर मामला दर्ज हो गया. वहीं फोटो को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के होते हैं मेरे लिए भी सर्वमान्य हैं, लेकिन मैंने आम लोगों की बात को लेकर उनसे प्रश्न किए थे, जिसमें आर्थिक मंदी, रोजगार जैसे कई मुद्दे थे. यदि हम अपने प्रधानमंत्री से प्रश्न नहीं कर सकते तो किससे प्रश्न करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने जो फोटो ट्वीट किया उसमें कुछ मुद्दे भी लिखे हुए थे, लेकिन बीजेपी नेता उन मुद्दों को उठाना नहीं चाहते थे, जिसके चलते मामला दर्ज किया गया.'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी मुझे कितना ही घेर ले, लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं.' जीतू पटवारी ने कहा कि वे समय आने पर बीजेपी को देख लेंगे. पूर्व मंत्री इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही IG से मुलाकात करेंगे और कई ऐसे बीजेपी नेताओं के भी नाम हैं, जिन्होंने ट्विटर पर इस तरह के फोटो वायरल किए हैं, उन्हें सामने लेकर आएंगे. पटवारी ने मांग की है कि जिस तरह मुझ पर बीजेपी ने मामला दर्ज करवाया है, उन बीजेपी नेताओं पर भी इसी तरह के मामले दर्ज किए जाएं.