ETV Bharat / state

अब हवा में उड़ेगी आपकी बाइक, जानिए क्या है कीमत, कैसे आएगी घर

जापान (Japan) की स्टार्टअप कंपनी (startup company)ने अपनी होवरबाइक (Hoverbike) यानी उड़ने वाली बाइक (flying bike) बनाई है. ड्रोन बनाने वाली कंपनी एएलआई टेक्नोलॉजी (ALI Technologies) की यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 40 मिनट तक उड़ने का दावा कर रही है.

flying bike
फ्लाइंग बाइक
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 7:34 PM IST

हैदराबाद। जापान की कंपनी ALI Technologies ने दुनिया की पहली प्रैक्टिकल होवर बाइक XTURISMO लिमिटेड एडीशन का वीडियो जारी किया है. जापान में उड़ने वाली बाइक की बिक्री भी शुरू हो गई है. इस बाइक की कीमत करीब 6 लाख 80 हजार डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ रुपये रखी गई है. मंगलवार से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है. कंपनी का कहना है कि फिलहाल ‘एक्स टूरिजमो लिमिटेड एडिशन’ (Ex Tourismo Limited Edition) नाम की इस बाइक को शहर से दूर खुली जगहों पर ही उड़ाया जा सकेगा.

दो मिनट में कार बन गई प्लेन, जानें फ्लाइंग कार की खूबियां

फ्लाइंग बाइक की खासियत

यह एक इंटरनल कंबशन इंजन के साथ इलेक्ट्रिकली ऑपरेट होती है. कंपनी का टारगेट 2025 तक इलेक्ट्रिक वर्जन लाने का टारगेट है. फ्लाइंग बाइक का वजन करीब 300 किलोग्राम है. बाइक की लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 2.4 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है. अभी इसमें केवल एक पायलट ही बैठ सकता है.

तेज रफ्तार कार बनी 'फ्लाइंग कार', 50 मीटर दूर घर को किया तहस-नहस

हैदराबाद। जापान की कंपनी ALI Technologies ने दुनिया की पहली प्रैक्टिकल होवर बाइक XTURISMO लिमिटेड एडीशन का वीडियो जारी किया है. जापान में उड़ने वाली बाइक की बिक्री भी शुरू हो गई है. इस बाइक की कीमत करीब 6 लाख 80 हजार डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ रुपये रखी गई है. मंगलवार से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है. कंपनी का कहना है कि फिलहाल ‘एक्स टूरिजमो लिमिटेड एडिशन’ (Ex Tourismo Limited Edition) नाम की इस बाइक को शहर से दूर खुली जगहों पर ही उड़ाया जा सकेगा.

दो मिनट में कार बन गई प्लेन, जानें फ्लाइंग कार की खूबियां

फ्लाइंग बाइक की खासियत

यह एक इंटरनल कंबशन इंजन के साथ इलेक्ट्रिकली ऑपरेट होती है. कंपनी का टारगेट 2025 तक इलेक्ट्रिक वर्जन लाने का टारगेट है. फ्लाइंग बाइक का वजन करीब 300 किलोग्राम है. बाइक की लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 2.4 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है. अभी इसमें केवल एक पायलट ही बैठ सकता है.

तेज रफ्तार कार बनी 'फ्लाइंग कार', 50 मीटर दूर घर को किया तहस-नहस

Last Updated : Oct 27, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.