ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के लिए 'विटामिन कवच': IG ने जारी किया हेल्थ चार्ट - Policeman Security

शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती सख्या को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर ली है. एक आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जिसमें पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों का इलाज किया जाएगा.

Isolation Center built in Indore
इंदौर में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 11:41 AM IST

इंदौर। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर ली है. शहर में एक आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जिसमें पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों का इलाज किया जाएगा. वहां पर प्रॉपर व्यवस्था भी इंदौर IG ने की है. पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न तरह के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

इंदौर आईजी हरि नारायण चारी मिश्र ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 96 कमरों का आइसोलेट सेंटर बनाया गया है, जिसमें पुलिस के जवान और अधिकारी कोरोना संक्रमित आते हैं, तो वहां पर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा और उनका उपचार किया जाएगा.

इंदौर में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर
हेल्थ चार्ट किया आईजी ने तैयार

इंदौर आईजी ने हेल्थ चार्ट भी तैयार किया है, जिसे जल्द ही संभाग में लागू किया जाएगा. इसके आधार पर पॉजिटिव मरीजों की इम्युनिटी पावर जल्द बूस्ट होगी. आईजी ने जो हेल्थ चार्ट बनाया है, उसमें विभिन्न तरह के विटामिन को शामिल किया गया है. इसी के साथ विभिन्न तरह के लिक्विड को भी शामिल किया गया है. उनका मानना है कि जो हेल्प चार्ट उन्होंने तैयार किया है, वह कोरोना को काफी हद तक कम करने में कारगर है. कोरोना संक्रमित होने के बाद विभिन्न तरह के डाइट फूड, जिसमें खीरा, ककड़ी, मौसमी जूस और अन्य लिक्विड शामिल हैं. इसी के साथ विटामिन सी को बढ़ाने के लिए भी उस में विभिन्न तरह के लिक्विड के साथ ही खाद्य पदार्थों को शामिल किया गया है.

तीस पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, उसको देखते हुए अभी तक 30 से अधिक पुलिसकर्मी इंदौर रेंज में संक्रमित हो चुके हैं. उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हैं वहां अन्य पुलिसकर्मियों को ध्यान में रखते हुए आईजी ने दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया हुआ है. यदि किसी पुलिसकर्मी को स्वास्थ संबंधी समस्या होती है, तो वह नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे सकता है. इसके बाद उसे विभिन्न तरह का ट्रीटमेंट दिए जाने की व्यवस्था की गई है.

भीड़ की जगह पर सोशल डिस्टेंस रखें पुलिसकर्मी

इंदौर आईजी ने अपने पुलिसकर्मियों को यह भी दिशा निर्देश जारी किए हैं कि अधिक भीड़ होने के कारण पुलिसकर्मी मास्क के साथ फेस शिल्ड भी लगाएं. इसी के साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें क्योंकि अधिकतर संक्रमण फैलने का कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होना है. पुलिसकर्मी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.

फेस शील्ड में करे पुलिसकर्मी ड्यूटी
जिस तरह से पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस हो रहे हैं. इसको देखते हुए आईजी ने पुलिसकर्मियों को सावधानी के साथ ड्यूटी करने के आदेश दिए हैं. यदि कोई पुलिसकर्मी बॉर्डर में तैनात होता है, तो वह मुंह पर मास्क लगाएं. यदि धरना प्रदर्शन में वह जाए तो, वहां पर सोशल डिस्टेंस का स्पेशल ध्यान रखें.

इंदौर। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर ली है. शहर में एक आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जिसमें पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों का इलाज किया जाएगा. वहां पर प्रॉपर व्यवस्था भी इंदौर IG ने की है. पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न तरह के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

इंदौर आईजी हरि नारायण चारी मिश्र ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 96 कमरों का आइसोलेट सेंटर बनाया गया है, जिसमें पुलिस के जवान और अधिकारी कोरोना संक्रमित आते हैं, तो वहां पर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा और उनका उपचार किया जाएगा.

इंदौर में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर
हेल्थ चार्ट किया आईजी ने तैयार

इंदौर आईजी ने हेल्थ चार्ट भी तैयार किया है, जिसे जल्द ही संभाग में लागू किया जाएगा. इसके आधार पर पॉजिटिव मरीजों की इम्युनिटी पावर जल्द बूस्ट होगी. आईजी ने जो हेल्थ चार्ट बनाया है, उसमें विभिन्न तरह के विटामिन को शामिल किया गया है. इसी के साथ विभिन्न तरह के लिक्विड को भी शामिल किया गया है. उनका मानना है कि जो हेल्प चार्ट उन्होंने तैयार किया है, वह कोरोना को काफी हद तक कम करने में कारगर है. कोरोना संक्रमित होने के बाद विभिन्न तरह के डाइट फूड, जिसमें खीरा, ककड़ी, मौसमी जूस और अन्य लिक्विड शामिल हैं. इसी के साथ विटामिन सी को बढ़ाने के लिए भी उस में विभिन्न तरह के लिक्विड के साथ ही खाद्य पदार्थों को शामिल किया गया है.

तीस पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, उसको देखते हुए अभी तक 30 से अधिक पुलिसकर्मी इंदौर रेंज में संक्रमित हो चुके हैं. उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हैं वहां अन्य पुलिसकर्मियों को ध्यान में रखते हुए आईजी ने दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया हुआ है. यदि किसी पुलिसकर्मी को स्वास्थ संबंधी समस्या होती है, तो वह नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे सकता है. इसके बाद उसे विभिन्न तरह का ट्रीटमेंट दिए जाने की व्यवस्था की गई है.

भीड़ की जगह पर सोशल डिस्टेंस रखें पुलिसकर्मी

इंदौर आईजी ने अपने पुलिसकर्मियों को यह भी दिशा निर्देश जारी किए हैं कि अधिक भीड़ होने के कारण पुलिसकर्मी मास्क के साथ फेस शिल्ड भी लगाएं. इसी के साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें क्योंकि अधिकतर संक्रमण फैलने का कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होना है. पुलिसकर्मी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.

फेस शील्ड में करे पुलिसकर्मी ड्यूटी
जिस तरह से पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस हो रहे हैं. इसको देखते हुए आईजी ने पुलिसकर्मियों को सावधानी के साथ ड्यूटी करने के आदेश दिए हैं. यदि कोई पुलिसकर्मी बॉर्डर में तैनात होता है, तो वह मुंह पर मास्क लगाएं. यदि धरना प्रदर्शन में वह जाए तो, वहां पर सोशल डिस्टेंस का स्पेशल ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.