इंदौर। जिस छात्र के साथ पिटाई की गई है, वह फार्मेसी विभाग के पहले वर्ष का है. छात्रों के बीच मारपीट किस बात को लेकर हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है. वहीं घटना को लेकर प्रबंधन द्वारा कई छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है. एसजीएसआईटीएस के निदेशक डॉ.आरके सक्सेना का कहना है कि मामले में पीड़ित छात्र द्वारा प्रबंधन से शिकायत की गई है. जिसमें बताया गया है कि कुछ छात्रों द्वारा उसके साथ पिटाई की गई है.
मामला कमेटी को सौंपा : सक्सेना ने बताया कि मामला अनुशासन कमेटी को सौंपा गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. प्रबंधन का कहना है कि संस्थान के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि यह छात्र संस्थान के हैं या बाहर के हैं. अगर मारपीट करने वाले छात्र बाहर के होते हैं तो पूरा मामला पुलिस को सौंपा जाएगा. वीडियो में जहां कुछ युवक एक छात्र की पिटाई कर रहे हैं और उसे वीसी के पास ले जाने की बात कह रहे हैं. वीडियो में छात्रों की पिटाई के बाद युवक वहां से जाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो वहां मौजूद अन्य छात्रों द्वारा बनाया गया है.
Jabalpur: 8वीं के स्टूडेंट की रैगिंग, सीनियर्स ने नमकीन और बिस्किट के लिए पीटा, 7 सस्पेंड
शहडोल में किन्नर के साथ अप्राकृतिक कृत्य : शहडोल के कोतवाली थाने में किन्नर ने शिकायत दर्ज कराई है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया है. कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक की तलाश भी शुरू कर दी है. किन्नर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके साथ शब्बीर खान नामक युवक ने गलत काम किया है. उससे उसकी जान पहचान सब्जी मंडी में हुई थी. वह ट्रेन में मांग कर अपना गुजारा करती है. सब्जी मंडी में वो युवक उससे मिला था. वह उसके पीछे पड़ गया था और उससे नजदीकियां बढ़ाने लगा. उसने उसे शादी करके अपने साथ रखने की बात की. किन्नर ने बताया कि शादी की बात कहते हुए कई बार उसने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की. जिसका किन्नर लगातार विरोधी करती रही. इस मामले में एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि रिपोर्ट पर एफआईआर की जा रही है. आरोपी को भी राउंडअप कराने के प्रयास किये जा रहे हैं.