इंदौर। इंदौर पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है, लेकिन जो पुलिसकर्मी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं. उनमें कई पुलिसकर्मियों को गंभीर बीमारी भी है लेकिन उसके बाद भी वह शहर की सुरक्षा व्यवस्था और लॉकडाउन के दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- ETV भारत से बोले इंदौर DIG, पूरा शहर है सील, फिलहाल नहीं मिलेगी कोई छूट
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अगर बात की जाए तो इंदौर में सख्ती से लॉकडाउन के पालन की, तो पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा हैं. इस दौरान जो पुलिसकर्मी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं, उन पुलिसकर्मियों में कई पुलिसकर्मी ऐसे भी शामिल है जिनकी उम्र काफी ज्यादा है और रिटायरमेंट की उम्र में भी वो ऑनड्यूटी हैं.
ये भी पढ़ें- छतरपुर DIG ने की ETV भारत से खास बातचीत, बताया कितने सुरक्षित हैं हमारे कोरोना वॉरियर्स !
वहीं कई पुलिसकर्मियों को गंभीर बीमारी ने भी घेरे रखा है, लेकिन उसके बाद भी वे अपने फर्ज को अहमियत देते हुए अपनी जान को जोखिम में डाले हुए ड्यूटी कर रहे हैं. इस पूरे मामले में जब ASP राजेश व्यास से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे थाना क्षेत्रों में तकरीबन हर थाने में 15 से 20 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 से 55 साल है और हर पुलिसकर्मी को हार्ट, शुगर, बीपी के साथ ही कई और गंभीर बीमारियों ने घेर लिया है. लेकिन उसके बाद भी वह 15 से 16 घंटे लगातार ड्यूटी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर के जज्बे को सलाम ! 62 की उम्र में भी ऑन फील्ड कर रहे काम
इन सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए आला अधिकारी लगातार ऐसे पुलिसकर्मियों की मॉनिटरिंग करते रहते हैं. वहीं उनसे समय-समय पर पूछताछ भी की जाती है. यदि किसी पुलिसकर्मी को किसी तरह की कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है, तो उसे तत्काल ट्रीटमेंट भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के शुरुआती समय में ऐसे पुलिसकर्मियों से अधिकारियों ने ड्यूटी के संबंध में पूछा भी था तो उनका कहना था कि वह अपनी जान से ज्यादा अपने फर्ज को अहमियत देते हैं. उनकी ड्यूटी को यथावत रखा जाए और इसी जोश और जज्बे के साथ यह पुलिसकर्मी 15 से 16 घंटे लगातार ड्यूटी कर रहे हैं और लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं.