इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा लगातार परीक्षाओं के आयोजनों को लेकर तैयारी की जा रही है, विश्वविद्यालय द्वारा बीते सत्र में 200 से अधिक परीक्षाओं का आयोजन कराया गया था, वहीं अब आगामी सत्र को लेकर भी विश्वविद्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर नई असमंजस की स्थितियां निर्मित हुई है जिसके अनुसार ऑनलाइन कोर्स के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों में कोर्स को पूरा करने की अलग-अलग स्थितियां सामने आई हैं, वर्तमान में महाविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके चलते यह स्थिति निर्मित हुई है.
- ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर असमंजस की स्थिति
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि विभिन्न महाविद्यालयों में कोर्ट को पूरा करने को लेकर अलग-अलग स्थिति निर्मित हुई है, यह स्थितियां ऑनलाइन क्लास के कारण निर्मित हुई है, हालांकि महाविद्यालयों को जनवरी माह के अंत तक परीक्षाओं के लिए आवश्यक कोर्स को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय पर परीक्षाओं का आयोजन कराया जा सके.
- कोर्स पूरा कराने के निर्देश जारी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी का कहना है कि आगामी समय में नवीनतम शिक्षा सत्र की परीक्षाओं का आयोजन कराना है, जिसके लिए सभी महाविद्यालयों में एक साथ सभी कोर्स को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, बीते दिनों आयोजित की गई, ऑनलाइन कक्षाओं के कोर्स को पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं, क्योंकि विभिन्न महाविद्यालयों में कोर्स की अलग-अलग स्थितियां निर्मित हुई है.
- समय पर परीक्षाओं के आयोजन को लेकर की जा रही कवायद
कोर्स पूरा करने के निर्देश देने को लेकर परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि समय पर परीक्षाओं का आयोजन कराया जा सके, इसलिए यह कवायद की जा रही है अगर समय पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, तो छात्रों के परीक्षा परिणाम भी समय पर जारी हो सकेंगे, जिससे उन्हें आने वाले समय में शिक्षा सत्र को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी और छात्रों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.