ETV Bharat / state

रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर अब एसआईटी कसेगी नकेल, आईजी ने किया गठन - इंदौर कोरोना अपडेट

इंदौर पुलिस रेमडेसिविर के मामले में एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर आईजी ने अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.

indore ig
इंदौर आईजी
author img

By

Published : May 10, 2021, 4:17 AM IST

इंदौर। पुलिस रेमडेसिविर के मामले में एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर आईजी ने अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है, जो आगे इस पूरे मामले में आरोपियों के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी खंगालेगी. वहीं एसआईटी के द्वारा ही आने वाले दिनों में आरोपियों की धरपकड़ भी होगी.

जानकारी देते इंदौर आईजी हरिनारयण चारि मिश्र.

पुलिस ने 30 से ज्यादा लोग पकड़े
बीती 20 दिनों में 30 से ज्यादा लोगों को क्राइम ब्रांच और थाने की पुलिस ने पकड़ा है. वहीं देहात के मुलजिम भी शामिल है. विजय नगर राजेंद्र नगर में नकली इंजेक्शन के ज्यादा मामले पकड़े गए हैं. इस पूरे मामले में इंदौर आईजी ने जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया है. पकड़े गए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही जा रही है.

संपत्तियों की जानकारी निकाल रहा निगम
रेमडेसिविर के मामले में अभी तक जितने भी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. उनकी संपत्तियों की जानकारी निकाली जा रही है. आने वाले दिनों में इंदौर नगर निगम के माध्यम से आरोपियों की संपत्ति पर अतिक्रमण की कार्रवाई भी की जाएगी. इसी के साथ उनके बैंक खाते भी सीज करने की तैयारी की जा रही है.

आरोपियों पर हो रही रासुका की करवाई
वहीं इंदौर पुलिस जिस तरह से कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है, उन आरोपियों पर पुलिस रासुका की कार्रवाई कर रही है. अभी तक 17 आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है. अलग-अलग 12 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. आने वाले दिनों में कई और आरोपियों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर में खपाए 1000 से ज्यादा नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन: गुजरात के मोरबी में थी फैक्ट्री

फिलहाल पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों को चिह्नित भी कर रही है. अब देखना होगा कि जिस तरह से पुलिस कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कस रही है, उसका कितना असर इंदौर शहर में होता है.

इंदौर। पुलिस रेमडेसिविर के मामले में एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर आईजी ने अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है, जो आगे इस पूरे मामले में आरोपियों के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी खंगालेगी. वहीं एसआईटी के द्वारा ही आने वाले दिनों में आरोपियों की धरपकड़ भी होगी.

जानकारी देते इंदौर आईजी हरिनारयण चारि मिश्र.

पुलिस ने 30 से ज्यादा लोग पकड़े
बीती 20 दिनों में 30 से ज्यादा लोगों को क्राइम ब्रांच और थाने की पुलिस ने पकड़ा है. वहीं देहात के मुलजिम भी शामिल है. विजय नगर राजेंद्र नगर में नकली इंजेक्शन के ज्यादा मामले पकड़े गए हैं. इस पूरे मामले में इंदौर आईजी ने जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया है. पकड़े गए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही जा रही है.

संपत्तियों की जानकारी निकाल रहा निगम
रेमडेसिविर के मामले में अभी तक जितने भी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. उनकी संपत्तियों की जानकारी निकाली जा रही है. आने वाले दिनों में इंदौर नगर निगम के माध्यम से आरोपियों की संपत्ति पर अतिक्रमण की कार्रवाई भी की जाएगी. इसी के साथ उनके बैंक खाते भी सीज करने की तैयारी की जा रही है.

आरोपियों पर हो रही रासुका की करवाई
वहीं इंदौर पुलिस जिस तरह से कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है, उन आरोपियों पर पुलिस रासुका की कार्रवाई कर रही है. अभी तक 17 आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है. अलग-अलग 12 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. आने वाले दिनों में कई और आरोपियों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर में खपाए 1000 से ज्यादा नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन: गुजरात के मोरबी में थी फैक्ट्री

फिलहाल पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों को चिह्नित भी कर रही है. अब देखना होगा कि जिस तरह से पुलिस कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कस रही है, उसका कितना असर इंदौर शहर में होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.