इंदौर। जिला जेल में दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद जेल प्रबंधन कई तरह की सावधानियां बरत रहा है, इसी कड़ी में इंदौर के जिला जेल अधीक्षक ने भोपाल मुख्यालय को पत्र लिखकर कुख्यात बदमाशों को एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट करने की गुजारिश की है.
- सलमान और इमरान गैंग के बीच जेल में मारपीट
इंदौर की जिला जेल में शुक्रवार को सलमान लाला गैंग और इमरान गैंग के सदस्यों के बीच विवाद हुआ था, इस पूरे ही मामले में जहां घायल को जेल प्रबंधक ने इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया था, वहीं इस पूरे मामले में दोषी आरोपियों पर प्रकरण दर्ज करने के लिए संयोगितागंज थाने पर आवेदन भी दिया गया था, इस पूरे मामले में सयोगितागंज पुलिस घायल बंदी के बयान लेने जेल पहुंची, सयोगितागंज पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाया. बता दें कि जेल में बंद कैदियों में मकान तोड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष जेल के अंदर बंद हैं, इसके बाद इमरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर सलमान गैंग पर हमला कर दिया, जिसमें शादाब को गंभीर चोट आई है.
- जेल में हमलों को लेकर प्रबंधन सतर्क
इंदौर जेल में विवाद के बाद जेल प्रबंधक ने भोपाल में पदस्थ आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी, वहीं इंदौर की जिला जेल में जो कुख्यात बदमाश बंद हैं, उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए मुख्यालय पत्र भी लिखा है, पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने कई कुख्यात बदमाशों को पकड़कर इंदौर की जिला जेल में बंद किया था, जिसके कारण आए दिन जेल के अंदर गैंगवार होने की संभावना बनी रहती है, वहीं एक के बाद एक कई ड्रग तस्करों को भी पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है, यही ड्रग तस्कर आपस में जेल के अंदर मारपीट कर रहे हैं, इन्हीं सब विवादों को देखते हुए इंदौर की जिला जेल प्रबंधक ने जेल के अंदर बंद ड्रग तस्करों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए जेल मुख्यालय को पत्र लिखा है, शुरुआती तौर पर तकरीबन 100 से अधिक कुख्यात बदमाशों को इंदौर की जिला जेल से प्रदेश के अन्य जिलों में शिफ्ट किया जाएगा और इसके लिए जेल प्रबंधन ने कई कुख्यात बदमाशों को चिन्हित भी किया है.
- कितना कारगर होगा जेल प्रशासन का नया प्लान
बता दें कि इंदौर की जिला जेल और सेंट्रल जेल हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहता है, यहां अक्सर अलग-अलग तरह के कैदियों के बीच विवाद सामने आते रहते हैं, वही इंदौर की सेंट्रल जेल और जिला जेल में जेल प्रहरी भी सीधे-सीधे बंदियों से मिलीभगत कर विभिन्न गतिविधियों मैं लिप्त रहते हैं, फिलहाल जिस तरह से इंदौर की जिला जेल प्रबंधक ने घटना सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर कदम उठाए हैं, यह कितने कारगर सिद्ध होते हैं, यह आने वाले वक्त में पता चलेगा.