इंदौर। एक ओर तो खाकी का फर्ज, तो दूसरी ओर मानवता की पहल, यह सब देखने को नजर आ रहा है इंदौर पश्चिम जिले के एसपी महेश चंद्र जैन के व्यक्तित्व में. एसपी महेश चंद्र जैन यूं तो अपने जिले का कार्यभार संभाल कर कोरोना वायरस की इस महामारी में ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर एसपी समाज सेवा में भी लगातार आगे बढ़कर काम कर रहे है. एसपी महेश चंद्र जैन की पत्नी भी सेवा कार्य मे जुटी हुई है. जहां एसपी सुबह से निकल कर ड्यूटी निभाते हैं, तो वहीं दोपहर में कुछ वक्त घर पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ किचन में लोगों की मदद के लिए खिचड़ी तैयार करते है. जो लोग कोरोना संक्रमण से अस्पताल में भर्ती हैं और जंग लड़ रहे हैं इन सब के लिए एसपी 120 से ज्यादा खिचड़ी के पैकेट बनाकर तैयार करते हैं, और उनको भोजन के वक्त अस्पताल में भिजवाते हैं.
पेश की मानवता की मिसाल: कोविड सेंटर को दान किए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
- मित्र को भेजने के बाद शुरू किया सेवा कार्य
एसपी ने बताया कि उनके एक मित्र इंदौर के हॉस्पिटल में भर्ती थे. उस दौरान मित्र ने फोन किया और कहा कि हॉस्पिटल का खाना अच्छा नहीं लगता. इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी पत्नी को दी. उनकी पत्नी ने कहा कि आपके मित्र के लिए मैं घर से खाना बनाकर भेज दूंगी. इसके बाद एसपी की पत्नी और खुद एसपी ने यह निर्णय लिया कि इंदौर शहर में कई और बाहर के लोग भर्ती है, उन्हें भी हॉस्पिटल का खाना अच्छा नहीं लग रहा होगा. इसको देखते हुए उन्होंने इस मुहिम की शुरुआत की और देखते ही देखते आज तकरीबन 120 मरीजों को भोजन के पैकेट न्यू पोस्ट बार एमवायएच में उपलब्ध करवा रहे हैं.