इंदौर। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के बैनर तले बिजली बिल के खिलाफ उद्योगपतियों ने ई- धरना शुरू कर दिया है. ई-धरने में प्रदेश के 300 से ज्यादा उद्योगपति शामिल हुए साथ ही सांसद शंकर लालवानी को ऑनलाइन भी ज्ञापन सौंपा.
धरने में उद्योगपतियों ने जूम वेबसाइट के जरिए एक मंच पर एकत्रित होकर बिजली के जो बिल लोगों को लॉकडाउन के दौरान जारी किए गए हैं उन्हें पूरी तरह से माफ करने की मांग की. उनका कहना है कि इससे उद्योगों को सुचारू रूप से अपना काम करने के लिए सहायता मिल सकेगी. उद्योगपतियों ने देश के अन्य 10 राज्यों का उदाहरण भी सरकार के सामने रखते हुए कहा कि जब इन राज्यों में बिजली के बिल में रियायत मिल सकती है तो मध्यप्रदेश में क्यों नहीं मिल सकती.
उद्योगपतियों से ऑनलाइन ही इंदौर के सांसद शंकर लालवानी से अस मामले में चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा और उनकी बात सरकार तक पहुंचाने की बात कही. बता दें कि उद्योगपतियों का यह धरना अगले 4 दिन तक लगातार जारी रहेगा.