इंदौर। शहर के राउ थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस भर्ती परीक्षा में फेल हो जाने के कारण आत्महत्या कर ली. एक अन्य घटनाक्रम में सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक निगम कर्मी ने परेशानियों के चलते जान दे दी. दोनों मामलों की पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. राउ थाना क्षेत्र में सुसाइड करने वाला पुलिस भर्ती परीक्षा में फेल हो गया था. राउ पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम भोला है और उसे गंभीर घायल अवस्था में इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में परिजनों ने भर्ती किया था. भोला एक निजी कंपनी में काम करता था. भोला प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. हाल ही में उसने पुलिस की भर्ती परीक्षा दी थी, जिसमें वह फेल हो गया था. उसके सभी साथी इस परीक्षा में पास हो गए थे. वह अकेला ही परीक्षा में फेल हो गया. जिसके कारण वह डिप्रेशन में चला गया. इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली.
निगम कर्मी ने किया सुसाइड : शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाला निगम कर्मी का एक हादसे पैर में फ्रैक्चर हो गया था. हालांकि किन कारणों के चलते उसने आत्महत्या की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं सदर बाजार पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम सुनील कल्याण है और वह सदर बाजार थाना क्षेत्र के गडरा खेड़ी का रहने वाला है. उसके रिश्तेदार राजेन्द्र ने पुलिस को बताया कि सुनील नगर निगम में काम करता था. उसका एक्सीडेंट हो जाने के कारण पैर घायल था. रात को परिवार के लोग रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. जब देर रात वह लौटे तो सुनील का शव पड़ा देखा. पुलिस ने परिजनों के बयान लिए हैं..
प्यार में धोखा मिलने पर नर्स ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा..
मर्डर में युवक को फांसी की सजा : शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति ने बच्ची को गलत नियत से उठाकर उसके साथ गलत हरकत करने की साजिश बनाई थी. आरोपी को बच्ची को उठाते हुए रहवासियों ने देख लिया था. इसके बाद लोगों ने हंगामा किया था. घर के बाहर हंगामा होते देख आरोपी सद्दाम ने सात साल की बच्ची को 29 चाकू मार के मौत के घाट उतार दिया था. घटना 29 सितंबर 2022 की है. कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा दी है. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न तरह के सबूत कोर्ट के समक्ष रखे. पुलिस ने आरोपी के ऊपर धार 302 , 364, 363 और पॉक्सो एक्ट के तहत करवाई की थी.