इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में रहने वाली एक महिला की लाश घर के अंदर मिली. इसके बाद जैसे ही मृतका के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने पति सहित अन्य लोगों पर हत्या के आरोप लगाए. वहीं पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं दूसरे मामले में इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवक घर में ही हीटर चालू कर नहा रहा था, इसी दौरान जब उसे करंट लगा तो उसकी मां ने उसे करंट लगते हुए देखा तो तुरंत वह उसे बचाने का प्रयास करने लगी. इसी दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवक गंभीर घायल है. इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती है.
महिला का मिला शव: पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर का है. सुदामा नगर में रहने वाली इंदु तिवारी नामक महिला की लाश मिली थी. वहीं मृतक के परिजनों ने पति गौरव तिवारी सहित मृतक महिला के सास, ससुर के साथ ही नंनद पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि महिला इंदु तिवारी आगे पढ़ना चाहती थी. जिसके चलते उसने पति और सास-ससुर से इस बारे में बात की. जिसके चलते दिन में पति और सास-ससुर और नंनद ने महिला इंदु तिवारी से जमकर विवाद किया. इसके बाद जब रात हो गई तो पति गौरव तिवारी पत्नी इंदु तिवारी से अलग हाल में सो गया.
इसके कुछ ही घंटों बाद मृतका के पति गौरव तिवारी ने मृतका के परिजनों को सूचना दी कि उसने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना अन्नपूर्णा पुलिस को दी. अन्नपूर्णा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया. मामले में मृतका के परिजनों ने पति, सास-ससुर व नंनद पर हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने की बात कही है. पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की. पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं घटनास्थल पर सुसाइड नोट नहीं मिला है.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
करंट लगने से महिला की मौत: घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के महेश बाग की है. महेश बाग में रहने वाली सुंदर बाई अपने घर में ही मौजूद थी. जब उनका एक लड़का घर में हीटर लगाकर पानी गर्म कर रहा था. इसी दौरान जब वह पास में गर्म पानी कर नहाने लगा. उसी दौरान वह हीटर की चपेट में आ गया. हीटर की चपेट में आने के दौरान सुंदर बाई ने युवक को देख लिया और इसी दौरान वह अपने बेटे को करंट से बचाने का प्रयास करने लगी. इस दौरान सुंदर बाई ने खुद उस हीटर को पकड़ लिया. जिसके कारण उन्हें भी करंट लग गया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि उनके लड़के को गंभीर घायल में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.