इंदौर। जिले से आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस दौर में लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी जिंदगी खत्म कर ले रहे हैं. ताजा मामला एरोड्राम थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला ने आत्महत्या कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला को पति ने ब्यूटी पार्लर जाने से मना किया था इसकी वजह से उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
ब्यूटी पार्लर बनी मौत की वजह: एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला को पति ने ब्यूटी पार्लर जाने से मना कर दिया, जिससे वह डिप्रेशन में आ गई और आत्मघाती कदम उठाते हुए सुसाइड कर लिया. इस घटना की जानकारी पति ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, परिवार के बयानों के बाद पुलिस आगे की जांच कर रही है. बताया जा रहा कि मृतका का नाम रीना यादव है, जिसकी शादी इंदौर निवासी बलराम से 15 साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद दोनों में अकसर विवाद होता रहता था. वहीं, बलराम घर पर रहकर ही सिलाई का काम करता था. पति बलराम यादव का कहना था कि "गुरुवार दोपहर को पत्नी रीना से ब्यूटी पार्लर जाने को लेकर विवाद हो गया, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली." पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, जल्द ही मामले का खुलासा पुलिस द्वारा किया जाएगा.