ETV Bharat / state

आज से इंदौर अनलॉक, कई क्षेत्रों में मिली छूट तो बड़े आयोजनों पर फिलहाल रोक

कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आते ही प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर को आज से अनलॉक किया जा रहा है, लंबे इंतजार के बाद यहां व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो सकेंगी. वहीं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ कोचिंग को भी अनलॉक किया जा रहा है

आज से इंदौर अनलॉक
आज से इंदौर अनलॉक
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:16 AM IST

इंदौर। कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आते ही प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर को आज से अनलॉक किया जा रहा है, लंबे इंतजार के बाद यहां व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो सकेंगी. वहीं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ कोचिंग को भी अनलॉक किया जा रहा है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. हालांकि सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मेले और मनोरंजन आदि को अभी भी प्रतिबंधित रखा गया है.

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने दी अनलॉक की जानकारी

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद इंदौर को खोले जाने की जानकारी देते हुए इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि समाजिक , राजनीतिक ,संस्कृति, खेल, बड़े आयोजन में जनसमूह एकत्रित होता है, वे फिलहाल प्रतिबंधित रहेंगे, इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक कोचिंग संस्थान और ऑनलाइन क्लासेस चल सकेंगे. सभी सिनेमाघर और शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे, स्विमिंग पूल, पिकनिक स्पॉट, ऑटोडील सभागृह, सभी धार्मिक पूजा स्थल पर 4 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हो सकेंगे.

1.16% पहुंची इंदौर की पॉजिटिविटी रेट
इंदौर में तेजी से सामान्य होते हालातों के बाद अब संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 1.16 हो चुकी है. वहीं रिकवरी रेट 98.5 है. इसके अलावा अस्पतालों में अब मरीज गिनती के बचे हैं.बता दें कि फिलहाल शहर में 849 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

कृष्णमुरारी मोघे ने मुख्यमंत्री से मिलकर किया था अनुरोध
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. मोघे ने इंदौर को अनलॉक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देने का आग्रह किया था. मोघे ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना संक्रमण दर काफी निम्न स्तर पर आ चुकी है. इंदौर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी होने से व्यापार व्यवसाय बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहा है. शहर के सभी व्यापारी वर्ग की मांग है कि वर्तमान स्थिति में इंदौर को अनलॉक करना उचित होगा.जिसके बाद सीएम ने बैठक बुलाकर इस मसले पर निर्णय लेने के आदेश दिए थे.जिसके बाद रविवार को होने वाली मीटिंग शुक्रवार को ही हुई और इंदौर को अनलॉक करने का फैसला किया गया.

इंदौर। कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आते ही प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर को आज से अनलॉक किया जा रहा है, लंबे इंतजार के बाद यहां व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो सकेंगी. वहीं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ कोचिंग को भी अनलॉक किया जा रहा है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. हालांकि सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मेले और मनोरंजन आदि को अभी भी प्रतिबंधित रखा गया है.

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने दी अनलॉक की जानकारी

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद इंदौर को खोले जाने की जानकारी देते हुए इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि समाजिक , राजनीतिक ,संस्कृति, खेल, बड़े आयोजन में जनसमूह एकत्रित होता है, वे फिलहाल प्रतिबंधित रहेंगे, इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक कोचिंग संस्थान और ऑनलाइन क्लासेस चल सकेंगे. सभी सिनेमाघर और शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे, स्विमिंग पूल, पिकनिक स्पॉट, ऑटोडील सभागृह, सभी धार्मिक पूजा स्थल पर 4 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हो सकेंगे.

1.16% पहुंची इंदौर की पॉजिटिविटी रेट
इंदौर में तेजी से सामान्य होते हालातों के बाद अब संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 1.16 हो चुकी है. वहीं रिकवरी रेट 98.5 है. इसके अलावा अस्पतालों में अब मरीज गिनती के बचे हैं.बता दें कि फिलहाल शहर में 849 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

कृष्णमुरारी मोघे ने मुख्यमंत्री से मिलकर किया था अनुरोध
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. मोघे ने इंदौर को अनलॉक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देने का आग्रह किया था. मोघे ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना संक्रमण दर काफी निम्न स्तर पर आ चुकी है. इंदौर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी होने से व्यापार व्यवसाय बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहा है. शहर के सभी व्यापारी वर्ग की मांग है कि वर्तमान स्थिति में इंदौर को अनलॉक करना उचित होगा.जिसके बाद सीएम ने बैठक बुलाकर इस मसले पर निर्णय लेने के आदेश दिए थे.जिसके बाद रविवार को होने वाली मीटिंग शुक्रवार को ही हुई और इंदौर को अनलॉक करने का फैसला किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.