इंदौर: एमपी के इंदौर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेज दिया. इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र इलाके का है. यहां मुसाखेड़ी में रहने वाला संदीप अपने ही घर में मृत पाया गया. जिस वक्त यह घटना घटी उस समय संदीप के परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे और संदीप घर पर अकेला था. जब परिजन घर लौटे तो संदीप ने काफी देर तक तक घर का दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद परिजनों ने घर के दरवाजे को तोड़ा और भीतर जाकर देखा तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई. संदीप मर चुका था.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
सुसाइड करने वाला युवक बेरोजगार था: वारदात के बाद जब घरवालों से बात की गई तो लोगों ने बताया कि संदीप पिछले 2 महीनों से बेरोजगार था. अलग अलग जगहों पर जाकर नौकरी तलाश रहा था. हाल के समय में काफी चुप चुप रहने लगा था, संभवत इसी के चलते डिप्रेशन में आकर उसने इस तरह का कदम उठाया. फिलहाल मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने का दावा कर रही है. वहीं मृतक युवक के परिजन से पुलिस बयान ले रही है. जिसके आधार पर मौत के कारणों के कारणों से पर्दा उठेगा.