इंदौर। पहली घटना चोरी की सामने आई. जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र में चोरों ने पैथोलॉजी लैब में के ताले तोड़कर गल्ले में रखे एक लाख रुपए नगदी और दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए. जब सुबह लैब पहुंचे कर्मचारी ने देखा तो ताले टूटे थे. वहीं कैमरे के फुटेजों को खंगाला तो उसमे एक युवक चोरी करता नजर आ रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर फुटेज में नजर आ रहे युवक की तलाश शुरू कर दी है.
फैक्टरी को चोरों ने बनाया निशाना : दूसरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सामने आई. बाणगंगा पुलिस ने ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है, जिसने अपने मालिक के केबिन में घुसकर मोबाइल और रुपये चोरी की वारदात को अंजाम दिया.रिधम इंटरप्राइजेस के मालिक द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज की गई थी की उनके केबिन में रखा मोबाइल चार्जर व रुपये उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी ने चोरी कर लिए हैं, जिस पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. बाणगंगा पुलिस ने चोरी के आरोपी मोहित सेन को गिरफ्तार कर उससे चोरी का मोबाइल व दस हजार रुपये की नगदी बरामद की है.
उज्बेकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में तैनात महिला अफसर का इंदौर में कार से बैग चोरी
बर्तन कारोबारी से हुई लूट : तीसरी घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बर्तन कारोबारी के साथ बदमाशों द्वारा लूट की घटना सामने आई है. देर रात व्यापारी अपनी दुकान से घर वापस जा रहा था, तभी दो पहिया वाहन से आए तीन बदमाशों ने रुपए से भरा बैग और लैपटॉप लेकर मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है. Two theft and one robbery, Indore crime News, Indore police investigation