ETV Bharat / state

इंदौर में बढ़ते अपराध के खिलाफ उतरे व्यापारी, सरेआम हत्या के विरोध में बंद रही लोहा मंडी - इंदौर अपराध समाचार

इंदौर में लगातार पढ़ते अराध के बीच शुक्रवार को लोहा मंडी में व्यापारियों ने बंद का ऐलान कर दिया. बिगड़ती कानून और प्रशासनिक व्यवस्था का विरोध दर्ज कराते हुए दुकानों में ताले जड़ दिए. ये सभी एक ट्रांसपोर्ट संचालक की सरेआम हुई हत्या से आक्रोशित थे.

indore transport operator strike
इंदौर में बढ़ते अपराध के खिलाफ उतरे व्यापारी
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 5:21 PM IST

इंदौर में बढ़ते अपराध के खिलाफ उतरे व्यापारी

इंदौर। शहर के लोहा मंडी में हाल ही में एक ट्रांसपोर्ट संचालक की दिनदहाड़े हत्या के बाद व्यापारियों ने शुक्रवार को विरोध स्वरूप दुकानें बंद कर शिवराज सरकार और जिला प्रशासन से अपराध नियंत्रण की मांग की है. मंडी बंद रहने से दिन भर में मंडी व्यवसाय को करीब 400 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है. 4 अप्रैल को लोहा मंडी में असामाजिक तत्वों ने ट्रांसपोर्ट संचालक सचिन शर्मा की हत्या कर दी थी. स्थानीय लोहा व्यापारियों ने घटना के वीडियो फुटेज और जानकारी शहर के जुनी इंदौर पुलिस को दी है, लेकिन अपराधी गिरफ्तार नहीं किए जा सके.

करोड़ो रुपए का नुकसान: व्यापारियों के साथ हो रही लूट, चोरी और अन्य घटनाओं को लेकर इंदौर के पार्सल ट्रांसपोर्ट एवं लोहा व्यापारियों ने बढ़ते अपराध के विरोध में मंडी बंद रखने का फैसला किया है. इंदौर मंडी से ही आसपास के करीब एक दर्जन जिलों में लोहे के साथ ट्रांसपोर्ट व्यवसाय और अन्य किराना व्यापार समेत विभिन्न प्रकार के सामान सामान का ट्रांसपोर्ट किया जाता है लिहाजा एक दिन के बंद से ही लोहा मंडी के साथ प्रदेश के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को करीब 400 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है इस बीच लोहा मंडी के व्यापारियों एवं एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट ऑनर ने भी विरोध स्वरूप शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है.

ये खबरें भी पढ़ें..

अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण: लोहा मंडी रोड ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि यहां जितने भी हम्माली समेत अन्य कार्यों से जुड़े अपराधी हैं. उन्हें क्षेत्र के नेताओं का भी संरक्षण है ऐसी स्थिति में यदि किसी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो अगले दिन बड़ी संख्या में अपराधी परेशान करते हैं. पुलिस भी अपराधियों को लेकर सुस्त है. जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और व्यवसायिक राजधानी में ही व्यापारियों को असुरक्षा के भाव में जीना पड़ रहा है.

इंदौर में बढ़ते अपराध के खिलाफ उतरे व्यापारी

इंदौर। शहर के लोहा मंडी में हाल ही में एक ट्रांसपोर्ट संचालक की दिनदहाड़े हत्या के बाद व्यापारियों ने शुक्रवार को विरोध स्वरूप दुकानें बंद कर शिवराज सरकार और जिला प्रशासन से अपराध नियंत्रण की मांग की है. मंडी बंद रहने से दिन भर में मंडी व्यवसाय को करीब 400 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है. 4 अप्रैल को लोहा मंडी में असामाजिक तत्वों ने ट्रांसपोर्ट संचालक सचिन शर्मा की हत्या कर दी थी. स्थानीय लोहा व्यापारियों ने घटना के वीडियो फुटेज और जानकारी शहर के जुनी इंदौर पुलिस को दी है, लेकिन अपराधी गिरफ्तार नहीं किए जा सके.

करोड़ो रुपए का नुकसान: व्यापारियों के साथ हो रही लूट, चोरी और अन्य घटनाओं को लेकर इंदौर के पार्सल ट्रांसपोर्ट एवं लोहा व्यापारियों ने बढ़ते अपराध के विरोध में मंडी बंद रखने का फैसला किया है. इंदौर मंडी से ही आसपास के करीब एक दर्जन जिलों में लोहे के साथ ट्रांसपोर्ट व्यवसाय और अन्य किराना व्यापार समेत विभिन्न प्रकार के सामान सामान का ट्रांसपोर्ट किया जाता है लिहाजा एक दिन के बंद से ही लोहा मंडी के साथ प्रदेश के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को करीब 400 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है इस बीच लोहा मंडी के व्यापारियों एवं एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट ऑनर ने भी विरोध स्वरूप शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है.

ये खबरें भी पढ़ें..

अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण: लोहा मंडी रोड ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि यहां जितने भी हम्माली समेत अन्य कार्यों से जुड़े अपराधी हैं. उन्हें क्षेत्र के नेताओं का भी संरक्षण है ऐसी स्थिति में यदि किसी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो अगले दिन बड़ी संख्या में अपराधी परेशान करते हैं. पुलिस भी अपराधियों को लेकर सुस्त है. जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और व्यवसायिक राजधानी में ही व्यापारियों को असुरक्षा के भाव में जीना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.