ETV Bharat / state

Indore Trains Cancelled: इंदौर-उज्जैन के बीच 26 ट्रेनें निरस्त, 58 का मार्ग परिवर्तन, यात्रियों को दी जा रही जानकारी - इंदौर उज्जैन ट्रेन रद्द करने का शेड्यूल रूट

इंदौर-देवास-उज्जैन रेलखंड के कड़छा-बड़लाई स्टेशन के मध्य में डबलिंग का काम चलेगा. इसके लिए कई ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी और कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है.

indore ujjain train cancellation
इंदौर उज्जैन ट्रेन रद्द
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 5:26 PM IST

इंदौर उज्जैन ट्रेन रद्द

इंदौर। रेल से यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. रतलाम मंडल के एक खण्ड में ट्रैक के डबलिंग का काम होना है, इसे लेकर कई रूट को ब्लॉक किया जा रहा है. रेलवे ने उज्जैन, देवास, इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण के लिए मेगा ब्लॉक लिया है. ब्लॉक के चलते रतलाम मंडल से शरू होने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. इसकी वजह से 26 ट्रेनें निरस्त हुई हैं.

26 ट्रेनें निरस्त 58 का मार्ग परिवर्तित: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण के तहत कड़छा और बड़लाई स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का काम किया जाना है. इस काम के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से शुरू होने वाली या गुजरने वाली 26 ट्रेनें निरस्त की गई हैं. वहीं 58 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं और 14 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं.

जानिए शहडोल के इस बेटिकट स्टेशन के बारे में, जहां ट्रेन तो रुकती है पर नहीं मिलती टिकट

रेलवे यात्री तक पहुंचा रहा जानकारी: रेलवे द्वारा यात्रियों को ट्रेनों के निरस्त करने, रूट परिवर्तन सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं, रेलवे द्वारा यह भी बताया गया है कि यात्री अपनी सुविधा के लिए अन्य मार्ग का चयन कर सकते हैं, जिन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है उसकी जानकारी भी यात्रियों तक पहुंचाई जा रही है.

MP को 2 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात! इंदौर-भोपाल-जबलपुर के साथ राजस्थान को जोड़ेगी ट्रेन, मगर थोड़ा इंतजार

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:

  1. 10 से 23 फरवरी तक इंदौर-भंडारकुंड स्पेशल.
  2. 11 से 22 फरवरी तक इंदौर-भोपाल स्पेशल.
  3. 11 से 23 फरवरी तक इंदौर-कोटा एक्सप्रेस, इंदौर-नागदा स्पेशल, इंदौर-डॉ.आंबेडकरनगर स्पेशल, इंदौर-उज्जैन स्पेशल, डॉ.आंबेडकर नगर-रतलाम स्पेशल, कोटा-इंदौर एक्सप्रेस, नागदा-इंदौर स्पेशल, डॉ.आंबेडकर नगर-इंदौर स्पेशल, रतलाम-डॉ.आंबेडकर नगर स्पेशल, भोपाल-उज्जैन स्पेशल, भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस.
  4. 11 से 24 फरवरी तक भंडारकुंड-इंदौर एक्सप्रेस.
  5. 12 से 24 फरवरी तक उज्जैन-इंदौर स्पेशल, इंदौर-उज्जैन स्पेशल.
  6. 18 से 23 फरवरी तक डॉ.आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस.
  7. 19 से 24 फरवरी तक भोपाल-डॉ.आंबेडकर नगर एक्सप्रेस.

इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट किया गया है. यात्रियों को इसकी जानकारी दी जा रही है.

इंदौर उज्जैन ट्रेन रद्द

इंदौर। रेल से यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. रतलाम मंडल के एक खण्ड में ट्रैक के डबलिंग का काम होना है, इसे लेकर कई रूट को ब्लॉक किया जा रहा है. रेलवे ने उज्जैन, देवास, इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण के लिए मेगा ब्लॉक लिया है. ब्लॉक के चलते रतलाम मंडल से शरू होने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. इसकी वजह से 26 ट्रेनें निरस्त हुई हैं.

26 ट्रेनें निरस्त 58 का मार्ग परिवर्तित: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण के तहत कड़छा और बड़लाई स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का काम किया जाना है. इस काम के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से शुरू होने वाली या गुजरने वाली 26 ट्रेनें निरस्त की गई हैं. वहीं 58 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं और 14 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं.

जानिए शहडोल के इस बेटिकट स्टेशन के बारे में, जहां ट्रेन तो रुकती है पर नहीं मिलती टिकट

रेलवे यात्री तक पहुंचा रहा जानकारी: रेलवे द्वारा यात्रियों को ट्रेनों के निरस्त करने, रूट परिवर्तन सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं, रेलवे द्वारा यह भी बताया गया है कि यात्री अपनी सुविधा के लिए अन्य मार्ग का चयन कर सकते हैं, जिन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है उसकी जानकारी भी यात्रियों तक पहुंचाई जा रही है.

MP को 2 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात! इंदौर-भोपाल-जबलपुर के साथ राजस्थान को जोड़ेगी ट्रेन, मगर थोड़ा इंतजार

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:

  1. 10 से 23 फरवरी तक इंदौर-भंडारकुंड स्पेशल.
  2. 11 से 22 फरवरी तक इंदौर-भोपाल स्पेशल.
  3. 11 से 23 फरवरी तक इंदौर-कोटा एक्सप्रेस, इंदौर-नागदा स्पेशल, इंदौर-डॉ.आंबेडकरनगर स्पेशल, इंदौर-उज्जैन स्पेशल, डॉ.आंबेडकर नगर-रतलाम स्पेशल, कोटा-इंदौर एक्सप्रेस, नागदा-इंदौर स्पेशल, डॉ.आंबेडकर नगर-इंदौर स्पेशल, रतलाम-डॉ.आंबेडकर नगर स्पेशल, भोपाल-उज्जैन स्पेशल, भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस.
  4. 11 से 24 फरवरी तक भंडारकुंड-इंदौर एक्सप्रेस.
  5. 12 से 24 फरवरी तक उज्जैन-इंदौर स्पेशल, इंदौर-उज्जैन स्पेशल.
  6. 18 से 23 फरवरी तक डॉ.आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस.
  7. 19 से 24 फरवरी तक भोपाल-डॉ.आंबेडकर नगर एक्सप्रेस.

इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट किया गया है. यात्रियों को इसकी जानकारी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.