इंदौर। सुसाइड की पहली घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र की है. 5 दिन पूर्व अपने घर में जहरीली दवाई का सेवन करने वाली नाबालिग युवती उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि आत्महत्या करने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. नैनोद मल्टी में रहने वाली भूमि सुनहरे ने जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था. परिजन समय रहते अस्पताल लेकर पहुंचे थे. तब से उसका उपचार चल रहा था. शुक्रवार को भूमि की मौत हो गई. वह 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. आखिरकार उसने यह कदम क्यों उठाया है इसके पीछे की कोई वजह सामने नहीं आई है.
पत्नी मायके गई तो पति ने जान दे दी : सुसाइड की दूसरी घटना भी गांधी नगर थाना क्षेत्र की है. पत्नी के मायके चले जाने पर पति ने घरवालों से विवाद किया और फिर तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने युवक को फंदे पर लटके देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. गोमटगिरी में रहने वाले निगम सफाई कर्मचारी अमन कोसरे ने सुसाइड किया है. मृतक की शादी 5 महीने पूर्व हुई थी. पत्नी बिना बताए अपने मायके चली गई. इसी तनाव में आकर पति ने घर में फांसी लगा ली.
सोशल मीडिया पर लिखकर किया सुसाइड : इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अखंड नगर में रहने वाले युवक की जहर खाने से मौत हो गई. मरने के पहले उसने सोशल मीडिया पर मैसेज किए थे. बताया जा रहा है कि लखन को गंभीर घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. लखन सुभाष चौक पर कपड़े की दुकान पर काम करता था. 6 महीने पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पत्नी मायके में है. संभवतः उसी तनाव में वह परेशान रहता था. मरने से पहले उसने कुछ दोस्तों को और सोशल मीडिया पर एक संदेश लिखकर भेजा जिसमें द एंड लिखा था.
मऊगंज तहसील में अधेड़ ने खुद को लगाई आग, लंबे समय से काट रहा था कार्यालय के चक्कर
बेटे के नाम का प्लॉट अपने नाम किया : कोरोना काल में अपने बेटे की मौत हो जाने के बाद पिता ने बड़े ही शातिर तरीके से बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र और उसको दस्तावेजों में अविवाहित बताकर प्लॉट अपने नाम कर लिया. जब इसकी जानकारी बहू को लगी तो उसने शिकायत थाने में दर्ज करवाई. विधवा बहू की शिकायत पर सास- ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है. अशोक शर्मा, जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. (Indore Three suicide cases) (Wife maternal home husband hang)