ETV Bharat / state

Indore Online Fraud: लसूड़िया थाना क्षेत्र में तीन ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच - Madhya Pradesh News

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक साथ तीन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए हैं. पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Online Fraud
लसूड़िया थाना क्षेत्र में तीन ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 4:56 PM IST

इंदौरः जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में तीन ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. पुलिस को जब इस वारदात का पता चला तो हाथपांव फूल गए. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों ऑनलाइन ठगी की वारदात लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुई है. पहली वारदात के बारे में बताया गया कि एक व्यक्ति ने ऑनलाइन तरीके से सामान बुक किया हुआ था. इसी दौरान उन्हें फोन आया कि आपका पार्सल आपके घर तक पहुंचाना है, लेकिन डिलीवरी देने के लिए आपको कुछ रुपये देने होंगे जैसे ही उन्होंने संबंधित लिंक पर क्लिक किया उनके अकाउंट से तकरीबन 2 लाख रुपये गायब हो गए. जब व्यक्ति को इस बात के बारे में पता चला तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Katni Crime News: कटनी में युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एलआईसी और रेंट पेमेंट के नाम पर ठगीः वहीं, दूसरी घटना में लसूड़िया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने guru.com के माध्यम से एलआईसी का पेमेंट कर रहे थे. इसी दौरान guru.com पर उन्हें एक लिंक नजर आई और जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनके अकाउंट में से पैसे निकल गए. इसी तरह तीसरी वारदात में व्यक्ति को फ्लैट रेंट को लेकर फोन किया गया और फ्लैट रेंट पर लेने की बात कही. इसी दौरान व्यक्ति ने ऑनलाइन पेमेंट किया, तभी उसके खाते से ऑनलाइन ठगी के जरिए तकरीबन लाखों रुपये उड़ा लिए गए. लसूड़िया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ठगों को जल्द कर लिया जाएगा गिरफ्तारः इस मामले में लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि फरियादी की शिकायत के आधार पर ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही मोबाइल नंबर धारकों ठगों की कॉल लोकेशन व अन्य आधार पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Jabalpur Crime News: साले ने किया सुसाइड, जीजा से हुए विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम

ऑनलाइन ठगी की वारदातों में इजाफाः बता दें इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. वहीं, पुलिस भी समय-समय पर ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी करती रहती है, लेकिन उसके बाद भी ऑनलाइन ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी ऑनलाइन ठग को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं.

इंदौरः जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में तीन ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. पुलिस को जब इस वारदात का पता चला तो हाथपांव फूल गए. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों ऑनलाइन ठगी की वारदात लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुई है. पहली वारदात के बारे में बताया गया कि एक व्यक्ति ने ऑनलाइन तरीके से सामान बुक किया हुआ था. इसी दौरान उन्हें फोन आया कि आपका पार्सल आपके घर तक पहुंचाना है, लेकिन डिलीवरी देने के लिए आपको कुछ रुपये देने होंगे जैसे ही उन्होंने संबंधित लिंक पर क्लिक किया उनके अकाउंट से तकरीबन 2 लाख रुपये गायब हो गए. जब व्यक्ति को इस बात के बारे में पता चला तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Katni Crime News: कटनी में युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एलआईसी और रेंट पेमेंट के नाम पर ठगीः वहीं, दूसरी घटना में लसूड़िया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने guru.com के माध्यम से एलआईसी का पेमेंट कर रहे थे. इसी दौरान guru.com पर उन्हें एक लिंक नजर आई और जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनके अकाउंट में से पैसे निकल गए. इसी तरह तीसरी वारदात में व्यक्ति को फ्लैट रेंट को लेकर फोन किया गया और फ्लैट रेंट पर लेने की बात कही. इसी दौरान व्यक्ति ने ऑनलाइन पेमेंट किया, तभी उसके खाते से ऑनलाइन ठगी के जरिए तकरीबन लाखों रुपये उड़ा लिए गए. लसूड़िया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ठगों को जल्द कर लिया जाएगा गिरफ्तारः इस मामले में लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि फरियादी की शिकायत के आधार पर ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही मोबाइल नंबर धारकों ठगों की कॉल लोकेशन व अन्य आधार पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Jabalpur Crime News: साले ने किया सुसाइड, जीजा से हुए विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम

ऑनलाइन ठगी की वारदातों में इजाफाः बता दें इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. वहीं, पुलिस भी समय-समय पर ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी करती रहती है, लेकिन उसके बाद भी ऑनलाइन ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी ऑनलाइन ठग को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.