ETV Bharat / state

Indore Temple Tragedy: पुलिस को मिली 36 मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, ट्रस्ट अध्यक्ष और सचिव जल्द होंगे गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 5:51 PM IST

इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए बावड़ी हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन जांच करने में जुटी हुई है. इस हादसे में ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव को पुलिस ने आरोपी बनाया है. हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि ''जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा.''

Police received postmortem report of 36 dead
पुलिस को मिली 36 मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
डिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने दी जानकारी

इंदौर। बेलेश्वर महादेव मंदिर में मौजूद बावड़ी की स्लैब गिर जाने के कारण 36 लोगों की मौत हो गई थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने लापरवाही करने वाले आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं, पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी की जा रही है. संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए जा रहे हैं. पूरे मामले में फरार चल रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कही जा रही है.

मजिस्ट्रियल जांच जारी: इंदौर में राम नवमी के दिन पटेल नगर में हुए बावड़ी हादसे में पुलिस को सभी 36 मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है. वहीं पुलिस ने सभी साक्ष्य को भी जुटा लिया गया है, जिनको आगे जांच के लिए भेजा जाना है. वहीं, पुलिस अब अन्य लोगों के भी बयानों को दर्ज कर रही है, साथ ही साथ मजिस्ट्रियल जांच भी जारी है. जिसके आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. अब तक इस हादसे में ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव को पुलिस ने आरोपी बनाया है.

घटना के आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी: बता दें कि इंदौर में रामनवमी के दिन पटेल नगर में बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर में हवन करने के दौरान 54 लोग बावड़ी की छत धसने के दौरान गिर गए थे. जिसमें 36 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी, वहीं 18 लोगों को रेस्क्यू कर जीवित निकाला गया था. इस बड़ी घटना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे. वहीं, पुलिस को सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है. इसमें घटना में अब तक दो ही आरोपी बनाए गए, जिनकी अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

जांच में जुटा पुलिस-प्रशासन: पुलिस अन्य लोगों के बयान दर्ज कर रही है, तो वहीं जो लोग घायल हुए हैं पुलिस ने उनके भी बयान लिए गए हैं. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन भी जांच पड़ताल करने में जुटा हुआ है. आने वाले दिनों में इस पूरे ही मामले में जिन दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है उन्हें भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

डिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने दी जानकारी

इंदौर। बेलेश्वर महादेव मंदिर में मौजूद बावड़ी की स्लैब गिर जाने के कारण 36 लोगों की मौत हो गई थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने लापरवाही करने वाले आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं, पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी की जा रही है. संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए जा रहे हैं. पूरे मामले में फरार चल रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कही जा रही है.

मजिस्ट्रियल जांच जारी: इंदौर में राम नवमी के दिन पटेल नगर में हुए बावड़ी हादसे में पुलिस को सभी 36 मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है. वहीं पुलिस ने सभी साक्ष्य को भी जुटा लिया गया है, जिनको आगे जांच के लिए भेजा जाना है. वहीं, पुलिस अब अन्य लोगों के भी बयानों को दर्ज कर रही है, साथ ही साथ मजिस्ट्रियल जांच भी जारी है. जिसके आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. अब तक इस हादसे में ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव को पुलिस ने आरोपी बनाया है.

घटना के आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी: बता दें कि इंदौर में रामनवमी के दिन पटेल नगर में बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर में हवन करने के दौरान 54 लोग बावड़ी की छत धसने के दौरान गिर गए थे. जिसमें 36 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी, वहीं 18 लोगों को रेस्क्यू कर जीवित निकाला गया था. इस बड़ी घटना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे. वहीं, पुलिस को सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है. इसमें घटना में अब तक दो ही आरोपी बनाए गए, जिनकी अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

जांच में जुटा पुलिस-प्रशासन: पुलिस अन्य लोगों के बयान दर्ज कर रही है, तो वहीं जो लोग घायल हुए हैं पुलिस ने उनके भी बयान लिए गए हैं. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन भी जांच पड़ताल करने में जुटा हुआ है. आने वाले दिनों में इस पूरे ही मामले में जिन दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है उन्हें भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.