ETV Bharat / state

Indore Swachh Survekshan 2023 की ब्रांड एंबेसडर बनीं मूक बधिर बुलबुल, साइन लैंग्वेज से करेंगी साफ-सफाई का प्रचार - इंदौर में मूक बधीर बनी ब्रांड एंबेसडर

इंदौर की रहने वाली बुलबुल पांजरे अपने जवाबों की वजह से स्वच्छता की पहली मूक बधिर ब्रांड एंबेसडर बन गईं हैं. बुलबुल के जज्बे ने ही उसे सिर्फ एक सफल नृत्यांगना और मरीजों की सेवा करने वाली नर्स नहीं बल्कि इंदौर नगर निगम के स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के प्रचार प्रसार की ब्रांड एंबेसडर भी बनी हैं.(Indore cleanliness brand ambassador mook badhir). बुलबुल अब इंदौर की साफ सफाई और स्वच्छता का प्रचार-प्रसार अपनी साइन लैंग्वेज और अपनी शैली के जरिए दुनिया भर में करने जा रही है.

indore cleanliness brand ambassador mook badhir
इंदौर स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर बनी मूक बधीर
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 5:49 PM IST

इंदौर। प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से शारीरिक बाधाएं भी नहीं रोक सकती, इसी की मिसाल है इंदौर में स्वच्छता की पहली मूक बधिर ब्रांड एंबेसडर बनी बुलबुल पांजरे(Indore swachh survekshan 2023). इनके जज्बे ने इन्हें न सिर्फ सफल नृत्यांगना मरीजों की सेवा करने वाली नर्स और कला सेविका पेंटर और स्कल्पचर आर्टिस्ट बनाया, बल्कि हाल ही में बुलबुल को इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के प्रचार प्रसार के लिए ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया है. वे अब साइन लैंग्वेज और इशारों के जरिए इंदौर शहर के अलावा दुनिया भर में स्वच्छता का संदेश देंगी.

इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023

सेवा ही बुलबुल का शौक: बचपन से ही मूक बधिर बुलबुल पांजरे पढ़ाई में प्रतिभाशाली होने के साथ ही ड्राइंग, पेंटिंग और क्ले आर्ट में काफी होशियार रही है. बुलबुल को लोगों की सेवा करने का शौक है, जिसकी वजह से वे नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहती थी, लेकिन मूक बधिर होने के कारण एडमिशन नहीं मिला. इसके बाद वर्मा यूनियन हॉस्पिटल के नर्सिंग कॉलेज में बहुत मुश्किल से बुलबुल को एडमिशन मिला(Indore cleanliness brand ambassador mook badhir). जब वहां बुलबुल ने अपने काम के जरिए खुद की प्रतिभा को साबित कर दिया तो कॉलेज ने उसे एक अलग बहुमुखी प्रतिभाशाली मानकर विशेष कोर्स कराया. फिलहाल वह शहर के शेल्बी हॉस्पिटल में नर्स के पद पर भी कार्यरत हैं.

Indore Mook Badhir Sanstha मूक बधिरों की आवाज बनी 'आनंद मूक बधिर संस्था', 78 लाख बच्चों को मिला राष्ट्र गान गाने का अधिकार

साइन लैंग्वेज में करेंगी स्वच्छता का करेगी प्रचार: बुलबुल की हाल ही में शादी हुई है, जिसका कन्यादान उनकी नृत्य गुरु रागिनी मक्कड़ द्वारा किया गया है. रागनी ने बताया कि, उन्हें गर्व है कि उनके शिष्य देश की पहली मूक बधिर नृत्यांगना होने के साथ एक मानव हृदय रखने वाली नर्स और शहर के लिए स्वच्छता का जज्बा रखने वाली ब्रांड एंबेसडर है. बुलबुल अब इंदौर की स्वच्छता का प्रचार-प्रसार अपनी साइन लैंग्वेज और मूक बधिर शैली के जरिए दुनिया भर में करने जा रही हैं.

चंद सवालों के जवाब ने बना दिया ब्रांड एंबेसडर: इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर होने के कारण अब सातवीं बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना पहले नंबर का दावा पेश करेगा. इसके लिए स्वच्छता का प्रचार-प्रसार के लिहाज से इंदौर में ब्रांड एंबेसडर का सिलेक्शन हुआ. इसमें मूक बधिर बुलबिल ने भी हिस्सा लिया. नगर निगम की टीम ने इस दौरान बुलबुल से सवाल किया कि वह स्वच्छता के लिए क्या करेंगी? इस पर बुलबुल का जवाब था किस जो भी लोग गुटका खाकर शहर में थूकते हैं, उनको पकड़ कर उनसे ही सफाई करवाउंगी. जब उससे पूछा गया कि कैसे पकड़ेंगे तो उन्होंने कहा इंदौर शहर में सीसीटीवी सर्विलेंस है, जिसके जरिए हर किसी को पकड़ा जा सकता है. इंदौर नगर निगम द्वारा अगर इस दिशा में प्रयास किया जाए तो शहर में शेष बची गंदगी पर भी काबू पाया जा सकता है. इस जवाब के बाद नगर निगम इंदौर ने बुलबुल को अपना स्वच्छता एंबेसडर मान लिया.

इंदौर। प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से शारीरिक बाधाएं भी नहीं रोक सकती, इसी की मिसाल है इंदौर में स्वच्छता की पहली मूक बधिर ब्रांड एंबेसडर बनी बुलबुल पांजरे(Indore swachh survekshan 2023). इनके जज्बे ने इन्हें न सिर्फ सफल नृत्यांगना मरीजों की सेवा करने वाली नर्स और कला सेविका पेंटर और स्कल्पचर आर्टिस्ट बनाया, बल्कि हाल ही में बुलबुल को इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के प्रचार प्रसार के लिए ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया है. वे अब साइन लैंग्वेज और इशारों के जरिए इंदौर शहर के अलावा दुनिया भर में स्वच्छता का संदेश देंगी.

इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023

सेवा ही बुलबुल का शौक: बचपन से ही मूक बधिर बुलबुल पांजरे पढ़ाई में प्रतिभाशाली होने के साथ ही ड्राइंग, पेंटिंग और क्ले आर्ट में काफी होशियार रही है. बुलबुल को लोगों की सेवा करने का शौक है, जिसकी वजह से वे नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहती थी, लेकिन मूक बधिर होने के कारण एडमिशन नहीं मिला. इसके बाद वर्मा यूनियन हॉस्पिटल के नर्सिंग कॉलेज में बहुत मुश्किल से बुलबुल को एडमिशन मिला(Indore cleanliness brand ambassador mook badhir). जब वहां बुलबुल ने अपने काम के जरिए खुद की प्रतिभा को साबित कर दिया तो कॉलेज ने उसे एक अलग बहुमुखी प्रतिभाशाली मानकर विशेष कोर्स कराया. फिलहाल वह शहर के शेल्बी हॉस्पिटल में नर्स के पद पर भी कार्यरत हैं.

Indore Mook Badhir Sanstha मूक बधिरों की आवाज बनी 'आनंद मूक बधिर संस्था', 78 लाख बच्चों को मिला राष्ट्र गान गाने का अधिकार

साइन लैंग्वेज में करेंगी स्वच्छता का करेगी प्रचार: बुलबुल की हाल ही में शादी हुई है, जिसका कन्यादान उनकी नृत्य गुरु रागिनी मक्कड़ द्वारा किया गया है. रागनी ने बताया कि, उन्हें गर्व है कि उनके शिष्य देश की पहली मूक बधिर नृत्यांगना होने के साथ एक मानव हृदय रखने वाली नर्स और शहर के लिए स्वच्छता का जज्बा रखने वाली ब्रांड एंबेसडर है. बुलबुल अब इंदौर की स्वच्छता का प्रचार-प्रसार अपनी साइन लैंग्वेज और मूक बधिर शैली के जरिए दुनिया भर में करने जा रही हैं.

चंद सवालों के जवाब ने बना दिया ब्रांड एंबेसडर: इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर होने के कारण अब सातवीं बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना पहले नंबर का दावा पेश करेगा. इसके लिए स्वच्छता का प्रचार-प्रसार के लिहाज से इंदौर में ब्रांड एंबेसडर का सिलेक्शन हुआ. इसमें मूक बधिर बुलबिल ने भी हिस्सा लिया. नगर निगम की टीम ने इस दौरान बुलबुल से सवाल किया कि वह स्वच्छता के लिए क्या करेंगी? इस पर बुलबुल का जवाब था किस जो भी लोग गुटका खाकर शहर में थूकते हैं, उनको पकड़ कर उनसे ही सफाई करवाउंगी. जब उससे पूछा गया कि कैसे पकड़ेंगे तो उन्होंने कहा इंदौर शहर में सीसीटीवी सर्विलेंस है, जिसके जरिए हर किसी को पकड़ा जा सकता है. इंदौर नगर निगम द्वारा अगर इस दिशा में प्रयास किया जाए तो शहर में शेष बची गंदगी पर भी काबू पाया जा सकता है. इस जवाब के बाद नगर निगम इंदौर ने बुलबुल को अपना स्वच्छता एंबेसडर मान लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.