इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है और अब प्रत्याशियों ने नामांकन बनने के बाद अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है. लेकिन इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया को एक के बाद एक उनके समर्थक द्वारा फूलों की माला पहनाई जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 5 का है.
वीडियो हुआ वायरल: बता दें कि इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 5 से बीजेपी ने अपने वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं महेंद्र हार्डिया लगातार क्षेत्र क्रमांक 5 में जनसंपर्क करने के लिए जा रहे हैं. इसी दौरान जब वह एक जगह पर जनसंपर्क करने के लिए गए तो वहां पर मौजूद एक शख्स जो कि खुद गोल्डन मैन के नाम से शहर में पहचाना जाता है उसने अपने घर पर महेंद्र हार्डिया का अनोखे तरीके से स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया को एक कुर्सी पर बैठाया गया और फिर एक के बाद एक उन्हें फूलों की हार की माला पहनाई गई.
गले के ऊपर निकल गईं मालाएं: वहीं, वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से महेंद्र हार्डिया का समर्थक एक के बाद एक फूलों की माला से उनका स्वागत कर रहा है और तकरीबन 50 से 100 फूलों माला समर्थक के द्वारा भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया को पहनाई गई. जब फूलों की माला विधायक प्रत्याशी के गले से ऊपर निकल गई उसके बाद समर्थक रुका. घर की महिलाओं ने उनकी आरती उतारी. फिलहाल आने वाले दिनों में कई और क्षेत्र में इस तरह के वीडियो सामने आ सकते हैं.
श्योपुर में नए अंदाज में प्रचार: श्योपुर विधायक बाबू जंडेल का अनोखा अंदाज देखने को मिला. चुनाव प्रचार के दौरान बाबू जंडेल ऊंट पर सवार होकर ग्रामीण क्षेत्रों में निकले. प्रत्याशी को ऊंट पर सवार देखकर हर कोई हैरान रह गया. समर्थकों में बाहरी उत्साह देखने को मिला. ऊंट पर सवार बाबू जंडेल लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.