इंदौर। जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नायब तहसीलदार ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. जैसे ही यह खबर मिली इलाके में लोग हैरान रह गए, साथ ही तहसीलदार के कार्यालय में भी लोग सकते में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजन के बयान को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार ये नायब तहसीलदार बुरहानपुर में पदस्थ थे और छुट्टी पर अपने घर पर आए हुए थे. सोमवार को नायब तहसीलदार का पूरा परिवार अपने अपने कमरे में बैठा था. उसी दौरान अधिकारी ने अपने घर के मेन गेट के गलियारे में जाकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही परिजन को मामले की जानकारी लगी. उन्होंने पुलिस को सूचित किया और फिर मौके की फॉरेंसिक जांच शुरु हुई.
कई साल पहले नायब तहसीलदार की पत्नी का हो गया था निधनः पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के MY हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि तहसीलदार ने निजी कारणों के चलते ये कदम उठाया है. इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार की पत्नी का तकरीबन 8 से 10 साल पहले देहांत हो गया था, जिसके बाद से वो लगातार डिप्रेशन में रहने लगे थे. परिजन के द्वारा डॉक्टरों से इनका इलाज कराया जा रहा था.
Must Read:- ये भी पढ़ें... |
आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसः इस मामले में जांच अधिकारी बीएल मीणा ने बताया ''सोमवार को नायब तहसीलदार के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.'' उन्होंने कहा "अभी तक आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल पाया है." हालांकि परिजन के बयान के आधार पर पुलिस प्रथमदृष्टया मानकर चल रही है कि कारण काफी निजी है जिसमें बड़ी वजह डिप्रेशन हो सकता है.